Gondanews:जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि जनपद में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को अनन्ता इवेंट के रूप में मनाया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा शहर के मालवीय नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में छात्राओं को जानकारी देते हुए महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने कहा कि कोई भी सीमा महिलाओं व बालिकाओं को रोक नही सकती है, उनकी आपकी सीमाएं अनन्त है, जिससे हम संघर्ष करके हर मुकाम पा सकते हैं।
प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि एक औरत को अपने कैरियर के साथ ही परिवार को साथ लेकर चलने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन कठिनाईयों से ऊपर उठकर महिलाएं कैरियर व परिवार दोनों को साथ ले चलने में सक्षम हैं। उन्होने कहा कि आज महिलाएं सशक्त हैं और वे अपने भारतीय रीति व परम्पराओं को बोझ न मानकर सबको समाहित करते हुए अपने कदम आगे बढ़ा रही हैं। प्रधानाध्यापक काली प्रसाद मिश्रा ने बालिकाओ को जागरूक करते हुए कहा कि आप किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जेपी यादव व जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को प्रधानाचार्या पुष्पा मिश्रा, चाइल्ड लाइन के प्रभारी आशीष मिश्रा, प्रभारी सेंटर मैनेजर दीपशिखा शुक्ला, केसवर्कर स्वाती पाण्डेय व निधि त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान स्टाफ नर्स विनीता पांडे, शिक्षिका शकुंतला पांडे, पूनम शर्मा, शशि पांडे, दिव्या श्रीवास्तव, आरती शुक्ला, रेनू श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, मंजू, रेणुका श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी शुक्ला, सुधा, सिद्धनाथ पाठक आदि मौजूद रहे।

*राज्य स्तरीय वेबीनार महिलाओं ने साझा किये विचार*

उन्होंने बताया है कि मंगलवार को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय वेबीनार में जनपद की महिलाओं व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी की उपस्थिति में राज्य स्तरीय वेबीनार में समाजसेवी सरस्वती तिवारी, विशुनपुरा की विनीता पाल व फूलकुमारी उर्फ जूली पाण्डेय ने वेबीनार में शामिल हुईं। श्री सोनी ने बताया कि महिला कल्याण विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित वेबीनार में प्रदेश के समस्त जनपदों से 02-02 महिलाओं/बालिकाओं को प्रतिभाग किया जाना था, जिसमें यहां की महिलाओं द्वारा अपने विचार साझा किया गया। सभी ने अपने उल्लेखनीय कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। इस दौरान अखलाक अहमद, कुबेरराम, शिवगोविन्द वर्मा आदि मौजूद रहे।
वहीं बताते चलें कि सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शिखा त्रिपाठी द्वारा महिला थाना इंचार्ज श्रीमती पूनम यादव, जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्सक डा. सुवर्णा कुमार, एक सेवा संस्था की संचालिका साक्षी अरोड़ा, चाइल्डलाइन की लेखाकार श्रीमती अर्चना झा, एसजेपीयू की आरक्षी बबिता सिंह, मोतीगंज की आरक्षी श्रीमती अनीता वाजपेई, को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *