हाईटेक खेती का लिया जायजा : कृषि वैज्ञानिक को जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने दिए उन्नत खेती की जानकारी
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ राम लखन ने किया राजकीय उद्यान का दौरा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

गोण्डा।
शहर के फोरविसगंज पंतनगर स्थित उद्यान विभाग के राजकीय उद्यान में हाईटेक तरीके से की जा रही बागवानी का कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राम लखन सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने उन्हें हाईटेक खेती की तकनीकों और इससे जुड़ी जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि किसानों की फसल उत्पादन में सुधार और नुकसान कम करने के लिए उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने खेती-किसानी के कई महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए, जो किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे। किसानों के लिए खेती के टिप्स देते हुए कहा कि जनवरी माह में मटर की फसलों को कीड़ों से बचाने के लिए लैम्बडा साइहलोथ्रिन या इंडो स्कार्ब दवा का छिड़काव करें। डीएचओ ने कहा कि अमरूद, पपीता, आँवला और नींबू के पके हुए फलों की तुड़ाई समय पर कर लें। इससे फलों की गुणवत्ता बनी रहेगी। टमाटर की फसल को लकड़ी का सहारा देकर रस्सी से बाँधें और उसके तने को ऊपर की ओर ले जाएं। यह विधि टमाटर के बेहतर विकास में सहायक होती है। आलू की फसल पर ध्यान देने की जरूरत पर बल देते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि आलू के पौधों पर मिट्टी चढ़ाकर उन्हें मजबूती दें और उनकी जड़ों की सुरक्षा करें। प्याज की रोपाई के बारे में बताते हुए डीएचओ ने कहा कि
इस मौसम में प्याज की रोपाई करें। यह समय प्याज के बेहतर उत्पादन के लिए अनुकूल है।
जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने बताया कि हाईटेक खेती और वैज्ञानिक तकनीकों के इस्तेमाल से किसानों की पैदावार बढ़ाने और उनकी मेहनत को बेहतर परिणाम में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को आधुनिक खेती के बारे में जागरूक करना और उन्हें नई तकनीकों से जोड़ना बेहद जरूरी है। डॉ. राम लखन सिंह ने हाईटेक बागवानी की सराहना करते हुए कहा किसानों को इन टिप्स को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्नत तकनीकों से खेती में न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि किसान आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *