गोविंद की सतर्कता से टल गया था रेल हादसा
– पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम सौम्या माथुर ने किया पुरस्कृत
– रेलवे ट्रैक की मेन लाइन में दिखी दरार तो दिखाई थी तत्परता

 

अभिषेक स्वरूप, वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News :

आरपीएफ मे कांस्टेबल के पद पर तैनात गोविंद कुमार खरवार को पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम सौम्या माथुर ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लखनऊ मे आयोजित रेलवे के सम्मान समारोह कार्यक्रम मे उन्हें सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया तो गोविंद भावुक हो गए।
बात 28 फरवरी की है जब वो कर्नलगंज स्टेशन पर निगरानी के लिए गए हुए थे। तभी उन्हें रेलवे की मेन लाइन में दरार नजर आया। उन्होंने मौके की गंभीरता को भांपकर फौरन ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को अवगत कराया। इसका नतीज़ा ये हुआ कि उस ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन तत्काल रोक दिया गया। इससे बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका। बाद मे पी वे अनुभाग ने क्रैक रेलवे लाइन का निर्माण पूरा कर संचालन व्यवस्था बहाल कराईं। कांस्टेबल गोविंद कुमार खरवार को पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम सौम्या माथुर की ओर से इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *