आईटीआई रोड स्थित आर.एन. पांडेय हॉस्पिटल में अत्याधुनिक ब्लड बैंक का भव्य शुभारंभ
देवीपाटन मंडल का पहला आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त निजी ब्लड बैंक, जांच व उपलब्धता में आएगी बड़ी सुविधा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। शहर के चिकित्सा क्षेत्र में मंगलवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। आईटीआई रोड पर स्थित आर.एन. पांडेय हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड में अत्याधुनिक तकनीक और नवीनतम मशीनों से सुसज्जित ब्लड बैंक का भव्य उद्घाटन किया गया। इस ब्लड बैंक को देवीपाटन मंडल का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से उन्नत निजी ब्लड बैंक बताया जा रहा है।

ब्लड बैंक का उद्घाटन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान डॉ. पांडेय ने बताया कि इस ब्लड बैंक की स्थापना का उद्देश्य जिले और मंडल के मरीजों को समय पर सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त रक्त उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह ब्लड बैंक पूरी तरह ऑटोमेटेड प्रक्रियाओं, एडवांस्ड ब्लड स्टोरेज तकनीकों और सटीक जांच सुविधाओं से सुसज्जित है, जिससे रक्त की गुणवत्ता और उपलब्धता दोनों ही सुनिश्चित की जा सकेगी।

डॉ. पांडेय ने आगे बताया कि यहां ब्लड से जुड़े हर प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे मरीजों को अलग-अलग प्रयोगशालाओं के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही थैलीसीमिया, हीमोफीलिया जैसे रोगियों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर डॉ. सरोज बाला, डॉ. संतोष वर्मा, चंद्र मोहन मिश्रा, डॉ. अमर मिश्रा, विशाल शुक्ला, सत्य वचन शुक्ला, रविकांत सहित हॉस्पिटल का समस्त चिकित्सा एवं प्रशासनिक स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने इस पहल को जनहित में एक सराहनीय कदम बताया और इसे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर कहा।

इस उद्घाटन समारोह ने यह संदेश दिया कि गोंडा अब चिकित्सा के क्षेत्र में भी आधुनिक सुविधाओं से लैस हो रहा है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज और समय पर रक्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *