जच्चा-बच्चा वार्ड की तैयारी में जुटा मेडिकल कॉलेज
महिला अस्पताल की वरिष्ठ सर्जन डॉ सुवर्णा कुमार ने मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर किया जॉइन
महिला अस्पताल पर घटेगा बोझ, महिलाओं को मिलेगी सहूलियत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :
नए साल की शुरुआत के साथ गोंडा के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में बड़ी सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। यहां अब प्रसूताओं के ऑपरेशन के माध्यम से डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। कॉलेज प्रशासन ने जच्चा-बच्चा वार्ड का भी निर्माण शुरू कर दिया है, जिसमें ऑपरेशन के बाद प्रसूताओं को भर्ती किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के महिला रोग विभाग में हाल ही में चार महिला विशेषज्ञों की तैनाती की गई है। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में डॉ. सुवर्णा कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है, जबकि तीन अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर सीनियर रेजीडेंट के रूप में तैनात हैं। कॉलेज में नई बन रही पांच मॉड्यूलर ओटी में से एक ओटी महिलाओं के ऑपरेशन के लिए आवंटित की जाएगी, जहां जल्द ही सीजर ऑपरेशन शुरू होंगे।
जिले में फिलहाल 16 सीएचसी में से सिर्फ एक-दो सीएचसी पर ही सीजर ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में महिलाओं को अक्सर जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है, जिससे वहां भीड़ लग जाती है। मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा शुरू होने से महिला अस्पताल का बोझ कम होगा और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
डॉ. सुवर्णा कुमार के मेडिकल कॉलेज में शामिल होने से यहां महिला रोग विभाग को बड़ी मजबूती मिली है। जिला महिला अस्पताल में कार्यरत रहते हुए उन्होंने एक ही दिन में 50 से अधिक ऑपरेशन कर रिकॉर्ड बनाया था, जिसे लेकर उनकी खूब प्रशंसा हुई थी।
मेडिकल कॉलेज में न्यूरो विभाग की ओपीडी भी शुरू हो चुकी है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इस वर्ष अन्य कई महत्वपूर्ण सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। कोविड अस्पताल में महिलाओं की ओपीडी पहले से ही संचालित है।
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया कि कॉलेज प्रशासन लगातार मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर काम कर रहा है। नई बिल्डिंग में बन रही पांच मॉड्यूलर ओटी का संचालन जल्द शुरू कराया जाएगा। सीजर ऑपरेशन शुरू होने से जिले की महिलाओं को इलाज में बड़ी सहूलियत मिलेगी।



