गोंडा जिले की ब्रांड अरगा की होगी डिजिटल ब्रांडिंग
अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी डिजिटल मार्केटिंग की बहुप्रतिष्ठित कंपनी से जुड़ेगा ब्रांड अरगा
अरगा से जुड़े महिला समूहों के विभिन्न उत्पाद भी दिखेंगे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर
अरगा प्रोडक्ट के मार्केटिंग को मिलेगा बढ़ावा
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में दमक रहा महिला समूहों का ब्रांड अरगा
जिले के महिला उद्यमियों का नाम रौशन कर रहा है ब्रांड अरगा
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने महिलाओं के रोजगार की दिशा में फैलाए पंख
गोंडा जिले का ब्रांड ‘अरगा’ करेगा डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर धमाल

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :

गोंडा जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के स्वावलंबन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए ब्रांड ‘अरगा’ को अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नई पहचान दिलाई जा रही है। ब्रांड अरगा अब देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर अपनी जगह बनाने जा रहा है।

जिले के महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद, जो पहले सिर्फ स्थानीय मेलों और बाजारों तक सीमित थे, अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार हैं। अमेज़न और फ्लिपकार्ट के डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म पर ब्रांड अरगा के उत्पादों की ब्रांडिंग और बिक्री की जाएगी।

महिला समूहों के हुनर को मिली नई उड़ान

जिले के विभिन्न महिला समूह तेल, मसाले, शहद, मोटे अनाज, ब्रांडेड महीन चावल, जैविक खाद से उत्पादित सब्जियां, कपड़े, सजावटी सामान, अगरबत्ती, इत्र, अचार, मुरब्बा, लकड़ी और मिट्टी से बने खिलौने, सिलाई और कढ़ाई जैसे उत्पाद तैयार कर रहे हैं। इन उत्पादों को अब डिजिटल मंच पर पहुंचाकर महिला उद्यमियों को आर्थिक मजबूती प्रदान की जा रही है।

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी जिले की महिला समूहों ने पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइज़र का निर्माण कर अपनी जीविका चलाने के लिए उल्लेखनीय काम किया था। अब, उसी लगन और मेहनत के साथ ये महिलाएं डिजिटल युग में कदम रखने जा रही हैं।

नेशनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बना ब्रांड अरगा की पहचान

राष्ट्रीय मेलों में पहले ही ब्रांड अरगा ने अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है। लेकिन अब इसे और व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए डिजिटल स्क्रीन और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाएगा। यह पहल ब्रांड अरगा को घर-घर तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में इस ब्रांड को नई ऊंचाईयों तक ले जाने का काम हो रहा है। डीएम ने कहा, “जल्द ही अमेज़न और फ्लिपकार्ट के डिजिटल स्क्रीन पर ब्रांड अरगा की धमक होगी। यह गोंडा जिले की महिला उद्यमियों के लिए एक ऐतिहासिक पल है।”

डिजिटल ब्रांडिंग से होगा बड़ा फायदा

डिजिटल मार्केटिंग से ब्रांड अरगा को नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। इससे न केवल गोंडा जिले की महिलाओं के उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी, बल्कि उनकी आय में भी वृद्धि होगी। इस पहल से स्थानीय उत्पादों को एक वैश्विक मंच मिलेगा और उनकी गुणवत्ता व मेहनत का उचित मूल्य मिल सकेगा।

महिला सशक्तिकरण की अनोखी मिसाल

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के इस प्रयास से गोंडा जिले की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। ब्रांड अरगा के तहत काम करने वाले महिला समूह न केवल अपने परिवारों का सहारा बन रहे हैं, बल्कि समाज में एक प्रेरणा के रूप में उभर रहे हैं।

इस नई पहल से यह साबित है कि जब महिलाओं को अवसर और मंच मिलता है, तो वे न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज को प्रगति की ओर ले जाती हैं।
गोंडा का ब्रांड अरगा, जो महिला शक्ति का प्रतीक बन चुका है, जल्द ही डिजिटल दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में ब्रांड अरगा डिजिटल मार्केटिंग की ओर बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *