हनुमंतनगर से रामनगर तरहर तक होगा सड़क चौड़ीकरण, 16.75 करोड़ से बनेगी टू लेन सड़क
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता।
Gonda News :
गोंडा जिले के विकास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हनुमंतनगर चौराहे से रामनगर तरहर तक नौ किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह सड़क अब टू लेन बनाई जाएगी, जिससे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि क्षेत्र के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। इस परियोजना पर 16 करोड़ 77 लाख 41 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। खास बात यह है कि इस बजट में आगामी पांच वर्षों की अनुरक्षण लागत भी शामिल है।पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-1 के अधिशासी अभियंता सुरेश राम ने जानकारी दी कि शासन ने इस सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ 27 लाख 62 हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हनुमंतनगर चौराहे से झंझरी-तरबगंज मार्ग तक इस सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बड़ी भूमिका निभाई है। इस सड़क के टू लेन बनने से क्षेत्र के गन्ना किसानों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। चीनी मिल तक गन्ना ले जाने के लिए उन्हें अब बेहतर सड़क का लाभ मिलेगा। आवागमन सुगम होने से गन्ना ढुलाई की लागत कम होगी और समय की भी बचत होगी। हनुमंतनगर से झंझरी-तरबगंज मार्ग पर सड़क का चौड़ीकरण होने से न केवल किसानों बल्कि आम जनता को भी फायदा होगा। इस सड़क के माध्यम से गोंडा-अयोध्या हाईवे और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से बेहतर कनेक्टिविटी संभव होगी।
क्या कहते हैं अधिकारी?
अधिशासी अभियंता सुरेश राम ने कहा, “शासन से स्वीकृति मिल चुकी है और पहली किस्त जारी हो गई है। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा।”
सदर विधायक की पहल से क्षेत्र के लोगों का सपना हो रहा साकार
इस परियोजना को मंजूरी दिलाने में सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने अहम भूमिका निभाई है। उनकी पैरवी के चलते यह सपना साकार हो पाया है। सड़क निर्माण की यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि गन्ना किसानों और अन्य नागरिकों के लिए एक नई राह खोलेगी। शासन की ओर से यह कदम जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।



