*अवैध खनन के परिवहन व भंडारण पर होगी कार्यवाही*

*अवैध खनन करने पर की जाएगी कार्यवाही*

Gonda News ::
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जनपद में किसी भी सूरत में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों केे विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जनपद में सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया है कि तहसील स्तर पर गठित टास्कफोर्स टीम को क्रियाशील करते हुए अवैध खनन के परिवहन व भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील गोण्डा में साधारण मिट्टी के खनन के चार अनुज्ञाधारी और कर्नलगंज तहसील में साधारण मिट्टी के छह अनुज्ञाधारी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अतिरिक्त खनन निदेशालय के माइनमित्रा पोर्टल पर 100 घन मीटर तक के लिए किसानो के निजी उपयोग हेतु अनुज्ञा प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा कोई भी खनन, परिवहन व भंडारण अवैध होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *