**गोंडा में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई: 138 लीटर शराब जब्त, एक महिला गिरफ्तार**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर गोंडा जिले में अवैध शराब की खरीद-फरोख्त और निर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर अचानक छापेमारी की गई, जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी।
आबकारी टीमों ने ग्राम मोतीबनकट (थाना धानेपुर), भौराहाँ (थाना छपिया), नयापुरवा (थाना वजीरगंज), और शाहपुर धनावा (थाना परसपुर) में छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान कुल 138 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई। साथ ही, मौके पर 1000 किलो महुआ लहन को नष्ट किया गया, जो शराब बनाने के लिए उपयोग किया जाता था।
इस दौरान, वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक महिला को अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। आबकारी विभाग ने इस कार्रवाई के तहत 4 अलग-अलग मामलों में अभियोग भी पंजीकृत किए हैं।
**जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया** ने कहा कि “हमारा उद्देश्य अवैध शराब की बिक्री और उत्पादन पर पूरी तरह से अंकुश लगाना है। इस अभियान के दौरान मिली सफलता इस बात का प्रमाण है कि हम किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। गोंडा जिले में अवैध शराब के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी रहेगा।”
इस कार्रवाई ने जिले में अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की यह कठोर कार्रवाई संकेत देती है कि अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए वह हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।



