गोंडा: अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में लहन और शराब बरामद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग का प्रवर्तन अभियान लगातार जारी है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार, 31 जनवरी को नवाबगंज और गोंडा शहर से सटे इलाकों में आबकारी टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के तहत भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और लहन बरामद किया गया, जबकि कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
नवाबगंज में बड़ी कार्रवाई, हजारों किलो लहन नष्ट
शुक्रवार को आबकारी सर्किल-3 और सर्किल-4 की संयुक्त टीम ने ग्राम जैतपुर पुर माझा, थाना नवाबगंज में आकस्मिक दबिश दी। इस दौरान मौके से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि 2000 किलो लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आबकारी टीम ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।
सदर गोंडा और कोतवाली नगर में भी छापेमारी, बड़ी बरामदगी
इसी क्रम में, 30 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी के निर्देशन में क्षेत्र-1, सदर गोंडा और प्रवर्तन-2 की संयुक्त टीम ने ग्राम धोबियन पुरवा, खैरी और मनसापुरी, थाना कोतवाली नगर में छापेमारी की। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। साथ ही, 200 किलो लहन और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर मौके पर नष्ट किए गए। इस दौरान तीन अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह के अवैध धंधों को जिले में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान के तहत शराब माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने कहा कि,”अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध शराब से जनस्वास्थ्य को गंभीर खतरा है, इसलिए प्रशासन इस पर पूरी सख्ती बरत रहा है। किसी भी स्थिति में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”



