गोंडा में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद,
500 किलोग्राम लहन नष्ट, दो लोगों पर अभियोग पंजीकृत
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में बुधवार को जनपद गोंडा में अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्रवर्तन की संयुक्त टीम, जिसमें क्षेत्र-1, प्रवर्तन-1 और प्रवर्तन-2 की टीमें शामिल थीं, ने कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के ग्राम राधे पुरवा, गोड़ियन पुरवा, और भट्टा परेड में प्रातःकाल आकस्मिक छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान टीम ने 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और मौके पर ही 500 किलोग्राम लहन को नष्ट कर दिया। साथ ही 02 चढ़ी भट्ठियों को भी मौके पर ध्वस्त किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। अवैध शराब के इस गोरखधंधे पर चोट करते हुए अधिकारियों ने कठोर कदम उठाए हैं, जिससे क्षेत्र में अवैध शराब के व्यापार पर नियंत्रण लाने की दिशा में यह एक अहम कदम साबित हो सकता है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने इस छापेमारी को लेकर कहा, “हमारे जिले में अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। हमारी टीम द्वारा किए गए इस ऑपरेशन में बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और लहन बरामद किया गया है, जिसे तुरंत नष्ट कर दिया गया। हम लगातार इस प्रकार की कार्रवाई कर रहे हैं और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे ताकि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। जनता का सहयोग भी इस दिशा में आवश्यक है, और हम सभी से अपील करते हैं कि यदि कहीं भी इस तरह की गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत हमें सूचित करें।”



