अशरफाबाद वनटांगिया गाँव में डीएम नेहा शर्मा ने बुलाई सभी जिला स्तरीय अफसरों की बैठक
समुदाय को कौशल विकास हेतु स्थापित किये जायेंगे प्रशिक्षण केन्द्र-डीएम*
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वनटांगिया ग्रामों में केन्द्र स्थापित कर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की*
* प्रशिक्षण पाएंगे वनटांगिया समुदाय के युवक, युवतियां
*मनकापुर विकासखण्ड के अशरफाबाद के वनटांगिया गांव में स्थापित होगा प्रशिक्षण केन्द्र*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :


शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील मनकापुर अंतर्गत वनटांगिया ग्राम अशरफाबाद में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने विभागवार सभी अधिकारियों से वन टांगिया गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का सभी परिवारों को लाभ देने की निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने वनटांगिया परिवारों को भूमि आवंटन, रास्ता, बिजली, आवास, सोलर लाइट, कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन सहित अन्य सभी योजनाओं का लाभ देने निर्देश दिए हैं।

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों का प्रतिफल है कि पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग को न केवल विकास की मुख्य धारा से जोड़ गया है बल्कि अब उनके लिए कौशल विकास से जोड़कर रोजगार तक की व्यवस्था की जा रही है। मनकापुर के अशरफाबाद वनटांगिया समुदाय अब अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप गोण्डा जिला प्रशासन की पहल पर जनपद के मनकापुर ब्लॉक के वनटांगिया गांवों में युवक और युवतियों के कौशल विकास हेतु वनटांगिया ग्राम प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के निर्देश हैं।
जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की पहल पर शनिवार को वनटांगिया ग्राम प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिये है। अशरफाबाद वनटांगिया गांव के युवक, युवती प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की पहल पर अशरफाबाद वनटांगिया गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण, गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया जायेगा।
इस समुदाय के लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने हेतु अब उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजनान्तर्गत वनटांगिया ग्रामों में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जायेगा। अशरफाबाद व बुटहनी वनटांगिया गांव में सिलाई बुलाई में ब्यूटीशियन व नर्सिंग का कोर्स संचालित किया जाएगा।

इसके साथ ही, वन क्षेत्रों में बसे इन वन ग्रामों में पक्के घर, सड़क, राशन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड और अन्य मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उप जिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, विद्युत विभाग सहित सभी संबंधित विभाग के आधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *