श्रद्धेय अशर्फीलाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंद लोगों में बांटे एक सौ एक कम्बल*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

प्यास लगने पर पानी,भूख लगने पर खाना और ढंड लगने पर गर्म कपड़ा मिल जाए तो क्या कहने। इस बात को चरितार्थ करने का काम किया है अशर्फीलाल चेरिटेबल ट्रस्ट पंडितपुर, विकास खण्ड मनकापुर की अध्यक्षा मीना कुमारी आर्य व महामंत्री शुभम् सिंह कनौजिया द्वारा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अशर्फीलाल के तीनों बेटों रणजीत सिंह कनौजिया, बलजीत सिंह कनौजिया व इन्द्रजीत सिंह कनौजिया ने इस कड़ाके की ठंड में गरीब व जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण का कार्य करके नेक काम कर रहे हैं।
इसी क्रम में लगभग पंद्रह गांव के एक सौ एक लोगों को कम्बल वितरित कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया। ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस कार्य की चहुंओर प्रसंशा हो रही है। ट्रस्ट के इस कार्य से प्रभावित होकर तमाम सारे समाजसेवी व कर्मचारी ट्रस्ट दान भी दे रहें जिससे यह कार्य और प्रभावी ढंग से संचालित हो सके।इस महान कार्य में सबसे पहला योगदान समाजसेवी मुकेश कुमार व लेखपाल कृष्णा कुमारी द्वारा किया गया है।
कार्य क्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की मुख्य संरक्षिका संवारी देवी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष पाण्डेय, सेवानिवृत्त बाबूलाल व आर पी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रविशंकर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अनिल,स्टेट एवार्डी शिक्षक सुनील आनंद एआरपी घनश्याम मौर्य,पवन गुप्त तथा मां शान्ति फाउंडेशन के अध्यक्षा पिंकी देवी अन्य सहयोगी के रूप शिक्षक दिलीप कुमार, जग प्रसाद, राजकुमार शास्त्री, अनिल कुमार, शताब्दी वर्मा, अमर ज्योति शर्मा,कुलदीप,रवि आर्य, आदर्श सिंह उर्फ नंदन, शनि कुमार, गुरू बचन,सत्यावती, रागिनी, राहुल कुमार, रमेश कुमार,कोमल, मासूम, श्रेष्ठ, स्वर्णिमा, कल्पना, धर्मेंद्र कुमार, भवानी प्रसाद,अमरजीत, बुधराम, ओमप्रकाश, दूधनाथ, छट्ठी राम, रोहित ,गुरचरन, राम जियावन, मिट्ठू, बाबादीन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *