**मुख्य विकास अधिकारी एम अरुंमोली का विदाई समारोह आयोजित**
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर स्थान्तरित हुई हैं श्रीमती अरुंमोली
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News ::

गोंडा: विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) एम अरुंमोली के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। श्रीमती अरुंमोली का स्थानांतरण आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर हो गया है। इस मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण और कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि श्रीमती अरुंमोली ने जिले में विकास कार्यों को नई दिशा दी और अपनी मेहनत और ईमानदारी से महत्वपूर्ण योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया। उन्होंने कहा कि उनके सहयोग से जनसमस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से होता रहा।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि श्रीमती अरुंमोली ने जिले में विकास के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया। उन्होंने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी उनके योगदान की आशा व्यक्त की।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य अधिकारियों में एएसपी मनोज कुमार रावत, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, पीडी चंद्रशेखर, उपायुक्त स्वतः रोजगार जेएन राव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, डीपीआरओ लालजी दूबे, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, एसडीएम नेहा मिश्रा, डीआईओएस डॉ. रामचन्द्र, बीएसए अतुल कुमार तिवारी, बीडीओ विजयकांत मिश्रा, और पर्यटन विभाग की कोऑर्डिनेटर वंदना पांडे आदि शामिल थे। सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और श्रीमती अरुंमोली को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

समारोह के अंत में श्रीमती अरुंमोली ने अपने संबोधन में सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि गोंडा में उनके कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग और समर्थन के लिए वह सदैव आभारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि यहां के अधिकारी और कर्मचारी उनकी टीम के रूप में हमेशा याद रहेंगे।

कार्यक्रम का समापन स्मृति चिन्ह भेंट कर और सामूहिक फोटोग्राफी के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *