वैभव त्रिपाठी

बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर 2 फरवरी को जिला स्तरीय वर्चुअल रैली का आयोजन सुबह 11 बजे किया जायेगा इस संबध में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन भाजपा कार्यालय पर किया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रैली के माध्यम से देश को सम्बोधित किया जायेगा, विधानसभा बलरामपुर में वर्चुअल रैली का आयोजन बलरामपुर होटल में, तुलसीपर के एमडीएस रिसार्ट में, गैंसड़ी में मंशा मैरिज हाल, उतरौला में कन्हैया लाल इंटर कॉलेज, रेहरा में होगा जिसमें चुनाव आयोग के नियमों के अनुरूप सभी उपस्थित रहेंगे ।
तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक दृष्टि से मजबूत हो रहा है और बड़े हर्ष की बात रही कि कोरोना महामारी के बावजूद देश के आर्थिक विकास की दर 8.5 फीसदी रही । गैंसड़ी विधायक शैलेष कुमार सिंह “शैलू” ने कहा भाजपा ने सभी वर्गों के लिए कार्य किया है तीन वर्ष से कोरोना महामारी के बावजूद देश ने आर्थिक क्षेत्र में विश्व में अपनी अलग पहचान बनायी है हम विधानसभा चुनाव में अपने कार्यों को लेकर लोगों के बीच जायेंगे और प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनायेंगे ।
इस दौरान मीडिया प्रभारी डीपी सिंह ‘बैस’, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *