गोण्डा । पावर ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता ने बताया कि 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र गोण्डा पर 33 केवी मेन बेस बार का शनिवार को समय 7 बजे से 10 बजे तक, अनुरक्षण कार्य किया जाना अति आवश्यक है, इस अवधि में 220 केवी उपकेन्द्र गोण्डा से निर्गत 33 के0वी0 नबाबगंज, 33 केवी तरबगंज, 33 केवी आर्यनगर, 33 केवी कोर्ट, 33 केवी हास्पिटल, 33 केवी गोण्डा सिटी, 33 अम्बेडकर चौराहा, 33 केवी बालपुर, 33 केवी लौव्वाटपरा एंव 10 एमवीए – प्रथम फीडरो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *