गोंडा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 30 लीटर कच्ची शराब बरामद, 150 किलो लहन नष्ट, दो मुकदमे दर्ज
जिला आबकारी अधिकारी बोले— अवैध शराब के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जनपद गोंडा में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है। आबकारी क्षेत्र-1 गोंडा की टीम ने शुक्रवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ दबिश देकर 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की और मौके से 150 किलोग्राम लहन एवं शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया। इस कार्रवाई में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
कार्यवाही की जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि—
“मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा ग्राम गोड़ियन पुरवा (थाना कोतवाली नगर) और वेईनिया (थाना कोतवाली देहात) में आकस्मिक दबिश दी गई। दोनों ही स्थानों पर अवैध रूप से शराब तैयार की जा रही थी। टीम ने 30 लीटर कच्ची शराब जब्त की और 150 किलो लहन तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों को मौके पर नष्ट कर दिया गया।”
उन्होंने आगे कहा—
“अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी व्यक्ति को जनपद में अवैध तरीके से शराब बेचने या बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आमजन से अपील है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तत्काल विभाग या पुलिस को दें। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”
यह कार्रवाई जिला प्रशासन के उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके तहत समाज को जहरीली और अवैध शराब के दुष्प्रभावों से मुक्त रखने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।
आबकारी विभाग की इस त्वरित व ठोस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारी वर्ग का कहना है कि इस प्रकार की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।



