अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, भट्टी ध्वस्त, 500 किलो लहन नष्ट, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद
जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी, आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की सख्त मंशा व निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
आबकारी क्षेत्र-3 गोण्डा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लाहन पुरवा में छापेमारी कर शराब निर्माण के एक अड्डे का भंडाफोड़ किया। दबिश के दौरान मौके पर एक शराब की भट्टी, भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और लगभग 500 किलोग्राम लहन बरामद कर नष्ट किया गया। साथ ही मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी जब्त की गई।
कार्रवाई के संबंध में जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “जनपद में किसी भी दशा में अवैध शराब का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध हमारी टीम लगातार सतर्क है और कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जो भी व्यक्ति समाज के स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, उसके विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा।”
उन्होंने बताया कि उक्त मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
सूत्रों के अनुसार विभाग की अगली कार्रवाई और भी अधिक सघन और व्यापक होगी, विभाग अवैध शराब के कारोबार की कमर तोड़ने में जुटा हुआ है।



