आबकारी विभाग का शिकंजा, 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 2000 किलो लहन नष्ट
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कुशल नेतृत्व में आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 को आबकारी टीम ने थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम जैतपुर पुरवा माझा और रामापुर भैसहवा में दबिश देकर 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। साथ ही, लगभग 2000 किलो लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। इस दौरान आबकारी अधिनियम के तहत 2 अभियोग पंजीकृत किए गए। यह कार्रवाई सर्किल-3 और सर्किल-4 की आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से की। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि जिले में कच्ची शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया, “जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। आज की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध शराब और लहन को जब्त कर नष्ट किया गया है। यह अभियान भविष्य में भी सख्ती से जारी रहेगा। हमारा लक्ष्य अवैध शराब के व्यापार को पूरी तरह समाप्त करना है।”
दूसरी ओर आबकारी विभाग जनता से लगातार अपील कर रहा है कि वे अवैध शराब निर्माण और बिक्री की जानकारी देने में सहयोग करें। विभाग ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।



