मनमानी बरतने पर आरएफसी सरयू प्रसाद के पावर सीज
DM Neha Sharma को मिला आरएफसी का चार्ज
मंडल के चारो जिलों के खाद्यान्न खरीद और आवाजाही का नियंत्रण DM Neha sharma के जिम्मे
खाद्य आयुक्त ने की आरएफसी सरयू प्रसाद पर कारवाई
31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं आरएफसी सरयू प्रसाद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

संभागीय खाद्य नियंत्रक सरयू प्रसाद के पावर सीज कर दिए गए हैं। खाद्य आयुक्त ने ये कार्रवाई की है। नियमों को ताक पर रखकर किए कुछ कार्य खाद्य आयुक्त को नागवार गुजरे, जिसपर उन्होंने आरएसी सरयू प्रसाद से चार्ज छीनकर गोंडा जनपद की जिलाधिकारी नेहा शर्मा को दे दिया है। अब मंडल के चारो जिले का फूड कंट्रोल DM Neha Sharma के हाथो में रहेगा।
आरएफसी सरयू प्रसाद पर ये कार्रवाई तब हुई है कि जब उनके रिटायर्मेंट को डेढ़ महीने से कम समय बचे हैं। 31 जुलाई को आरएफसी सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक आरएफसी के कामकाज को लेकर शिकायत खाद्य आयुक्त के समक्ष पहुंची थी। शिकायतकर्ताओं ने शासन में भी शिकायत की थी। सूत्र बताते हैं कि किन्ही ठेकेदार को आरएफसी के कामकाज से सीधा लाभ पहुच रहा था, आरएफसी मे निहित पावर का प्रयोग होना पाया गया। आरएफसी ने अपने वीटो पावर को लगाते हुए पीड़ित पक्ष की फाइल को रद्द कर दिया था। बताया जा रहा है कि आरएफसी को सामन्यतः वीटो का ईस्तेमाल नहीं करना होता है।
आरएफसी पर हुई पावर सीजर की कार्रवाई से विभाग में खलबली मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *