इस्लाम खां, प्रमुख संवाददाता 

74 छात्र-छात्राओं ने काउंसिलिंग में लिया प्रवेश।

गोंडा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक लखनऊ से सम्बद्ध गोंडा जिले का नव निर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज तैयार है। देवीपाटन मण्डल मुख्यालय पर इसकी स्थापना से मण्डल और आस-पास के जिले के युवाओं के सपनों को उड़ान भरने के लिए पंख लगने वाले हैं। कालेज का सत्र शुरू कर कर दिया गया है। अब तक अलग अलग फैकल्टी में हुई प्रथम चरण की काउंसिलिंग में 74 छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया है।
इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा के निदेशक प्रो. गोविंद पाण्डेय ने बताया कि नव निर्माणाधीन कॉलेज का भवन लगभग पूरा होने की अवस्था में है। थोड़े कार्य शेष हैं जो नवंबर तक पूरा हो जाएगा। तब तक के लिए जिन छात्रों का प्रवेश हो रहा है वे अम्बेडकर नगर के इंजिनियरिंग कालेज में पढ़ते रहेंगे, जैसे यहां का कार्य पूरा होगा सभी छात्र – छात्राओं को गोंडा के इंजीनियरिंग कालेज में शिफ्ट कर दिया जाएगा। यहां उनके रहने के लिए 45-45 छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग छात्रावास बनाए गए हैं।
निदेशक गोविंद पाण्डेय ने बताया कि उनका सर्वोत्तम प्रयास है कि गोंडा के इंजीनियरिंग कालेज को प्रदेश के सभी प्रतिष्ठित प्रोद्योगिकी संस्थाओं के समान शिक्षण कार्य एवं सुविधाओं से लैस हो, ताकि आस-पास के बच्चों के अपने सपने पूरे हों और वह देश के निर्माण अपना उत्कृष्ट योगदान दे सकें।

चार ट्रेड में युवा महारत हासिल करेंगे

गोंडा। जिले के इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ने वाले युवा चार प्रमुख ट्रेड में महारत हासिल करेंगे। चार विषयों में पढ़ाई के लिए सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग व कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में 60 – 60 सीटें निर्धारित हैं। इस क्षेत्र में पढ़ाई करके अपने सपनों को साकार करने के साथ देश के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

आवास और छात्रावास के लिए जमीन के साथ बजट की आवश्यकता

गोंडा। इंजीनियरिंग कालेज में मात्र 90 छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास बना है, जबकि 1100 छात्र छात्राओं के लिए रहने के लिए छात्रावास बनाए जाने की जरूरत है। इसी तरह कालेज के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के रहने के लिए आवास की आवश्यकता है। अभी टाइप 3 और टाइप 4 के आवास बने हैं। करीब 265 शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों की जरूरत है । कालेज के निदेशक प्रो. गोविंद पाण्डेय ने बताया कि कालेज के किनारे पालीटेक्निक परिसर में ढाई एकड़ भूमि छात्रावास के लिए मिली है। जमीन कम होने की वजह से उसे मल्टीस्टोरी बनाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि कालेज के संचालन के लिए निर्धारित शिक्षक व कर्मचारियों की तैनाती व आवास और छात्रावास के निर्माण के लिए बजट के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

ध्वजारोहण कर गांधी जी और शास्त्री जी को याद किया

गोंडा। इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम के नायक महात्मा गांधी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर यहां परिसर में मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के डीन व इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा के कार्यकारी निदेशक प्रो. गोविंद पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया । इस दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण करने वाली संस्था के आरई गणेश कुमार गुप्ता, पर्यावरण विद् जितेन्द्र दिद्वेदी, इंजीनियर विनोद कुमार यादव व अन्य कर्मचारी और श्रमिक शामिल रहे। यहां राष्ट्रगान के बाद संस्थान के निदेशक गोविंद पाण्डेय ने स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के योगदान के बारे में बताया । उन्होंने भारत को सतत तरक्की की राह पर रखने के लिए बेहतर तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान को सतत जारी रखने के लिए परिसर में झाड़ू लगाया। इसके बाद परिसर में हरियाली के पीपल व आदि का पौधरोपण कराया । उन्होंने इस दौरान उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को कॉलेज के निर्माण कार्य में लगे लगे श्रमिकों को मिष्ठान वितरित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *