इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का 16वां वार्षिक दीक्षांत समारोह संपन्न
मुख्य अतिथि कुंवर मानवेंद्र सिंह ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

State News :

लखनऊ: इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने अपने 16वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया, जिसमें छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डॉ. अरुण मायरा, पूर्व सदस्य योजना आयोग एवं पूर्व चांसलर, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समारोह में विश्वविद्यालय के संस्थापक और चांसलर प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर, प्रो चांसलर सैयद नदीम अख्तर, कुलपति प्रोफेसर जावेद मुसर्रत सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सबा सिद्दीक़ी ने किया।


मुख्य अतिथि  कुंवर मानवेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा,
“यह दीक्षांत समारोह आपके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी साख स्थापित की है और यहां से स्नातक हो रहे छात्र भारत की विविधता और विकास में योगदान देने के लिए तैयार हैं।”

चांसलर प्रो. सैयद वसीम अख्तर ने छात्रों को ईमानदारी और मेहनत के मूल्यों पर चलते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा,
“सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, सच्ची महानता वही है जो कठिनाइयों के बावजूद अपने लक्ष्य पर अडिग रहती है।”

डॉ. अरुण मायरा ने जीवन में सतत सीखने के महत्व पर जोर देते हुए कहा,
“सीखने की प्रक्रिया कभी समाप्त नहीं होती। सच्चा शिक्षित व्यक्ति वह है, जो सुनने और समझने की क्षमता रखता है।”

प्रो चांसलर सैयद नदीम अख्तर ने विद्यार्थियों को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधि बनकर अपनी क्षमताओं का परिचय देने के लिए प्रेरित किया।


कुलपति ने प्रस्तुत की विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट

कुलपति प्रोफेसर जावेद मुसर्रत ने विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि
“इंटीग्रल यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा में अपनी पहचान बना चुकी है। हम नवाचार और गुणवत्ता शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद हारिस सिद्दीकी ने समारोह में शामिल सभी अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।


छात्रों को सम्मानित किया गया

इस दीक्षांत समारोह में कुल 3,830 डिग्रियां वितरित की गईं, जिनमें—

  • 177 पीएचडी डिग्री
  • 1,075 पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री
  • 2,389 स्नातक डिग्री
  • 189 डिप्लोमा डिग्री

इसके अलावा, 86 स्वर्ण पदक और 87 रजत पदक प्रदान किए गए।

स्वर्ण पदक विजेता:

एमएससी गणित की छात्रा इरम नाज़ ने पूरे विश्वविद्यालय में टॉप कर स्वर्ण पदक जीता।

रजत पदक विजेता:

एमटेक बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा अलवीरा परवीन आकिल को रजत पदक प्रदान किया गया।


स्टार्टअप और अनुसंधान में उत्कृष्टता
  • तनवीर आलम (बीबीए-आईबीएम द्वितीय वर्ष) को सिद्धि इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड (एफिलिएट कारो) स्टार्टअप के लिए सम्मानित किया गया।
  • अराफात आलम खान (एमसीए द्वितीय वर्ष) को डार्क इलाफी परफ्यूम स्टार्टअप के लिए पुरस्कार मिला।
  • डॉ. तहमीना (रसायन विज्ञान), प्रो. आसमा फारूक (मैनेजमेंट) और डॉ. आसिफ खान (कंप्यूटर एप्लीकेशन) को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए ग्रांट दी गई।

नव स्नातकों के लिए प्रेरणादायक अवसर

यह दीक्षांत समारोह इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में दर्ज हुआ। विश्वविद्यालय ने छात्रों को शिक्षा की एक मजबूत नींव दी है, जिससे वे समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *