इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग ने किया फैशन शो का आयोजन, मंच पर दिखा ग्लोबल कल्चर का संगम

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के मास कम्युनिकेशन विभाग ने “Fiesta 2025” के तहत “ग्लोबल ग्रूव – ए कल्चरल एंड एथनिक फैशन शो” का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देश और दुनिया की पारंपरिक और आधुनिक वेशभूषाओं की अद्भुत प्रस्तुति दी गई. इस फैशन शो में दर्शकों ने सांस्कृतिक धरोहर की सुंदरता का दीदार किया।
इस अवसर पर डीन और कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रोफेसर अब्दुल रहमान ख़ान ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।उन्होंने फैशन शो की तारीफ़ करते हुए कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न संस्कृतियों की विविधता को बेहद आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। इससे वैश्विक परंपराओं को अपनाने से एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिलता है।

 

अन्य प्रमुख अतिथियों में प्रोफेसर वहाजुल हक (डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट), डॉ. राजीव रंजन (डीन, इंटीग्रल बिजनेस स्कूल), प्रो. अदील मकबूल (डीन, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स) और डॉ. राशिद अंसारी (विभागाध्यक्ष, मास कम्युनिकेशन विभाग) उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन के संयोजक श्री मोहम्मद रेहान इरफान और सुश्री नफीसा रज़ी (सहायक प्रोफेसर, जनसंचार विभाग) थे।
फैशन शो में लगभग 195 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शानदार प्रस्तुति के बीच सिदरा सिद्दीकी को “मिस फैशन शो” और लक्की खान को “मिस्टर फैशन शो” के खिताब से नवाज़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *