बलरामपुर। एक बार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना की टीका लगवाना बहुत जरूरी है। दिन प्रतिदिन कोरोना के बदलते और बिगड़ते स्वरूप के कारण पूरी दुनिया इससे परेशान है। इस बीमारी से बचने के लिए सभी उम्र के लोग कोरोना का टीका लगवाएं और अपने रिश्तेदारों व नातेदारों को भी कहें कि वे भी इस टीके को फौरन लगवा लें।
यह बातें सोमवार को मदरसा जामिया अहलेसुन्नत फकरूल उलूम में 15 से 17 साल के बच्चों को टीकाकरण के दौरान प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल वहाब खां ने कही। उन्होने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जिले में एक बार फिर कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसलिए जरूरी है कि हम टीका लगवाने के साथ साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करें। इसके लिए जरूरी है कि हम जब भी घर से निकलें मास्क जरूर लगाएं। कुछ भी खाने से पहले हाथों को सेनेटाइज जरूर करें। एक दूसरे से दूरी बनाकर बात करें और जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें क्यों कि जब हम घर से बाहर जाएंगें और सावधानी नहीं बरतेंगें तो कोरोना हमारे घर तक चला आयेगा। कोविड 19 वैक्सीनेशन सत्र के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए पिरामल स्वास्थ्य के डीपीएल राकेश शुक्ल ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए कोरोना का टीका लगवाना बहुत जरूरी है। इसके साथ-साथ हमें कोरोना से बचाव के जो भी गाइडलाइन बताये जाते हैं, उनका भी पालन करने की आवश्यकता है। दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी, इस बात को हमें हमेशा याद रखना चाहिए। मदरसे में टीकाकरण शिविर के दौरान अशरफ अली, सदा, मोहम्मद तौफीक नाजमी, इशरत जहां, मोहम्मद इमरान, नसीमुल हक सहित 20 युवाओं ने कोराना का टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद सदा और इशरत जहां ने बताया कि अल्लाह ये नहीं कहता कि अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह बने रहें इसलिए जैसे ही हम उम्र को टीका लगना शुरू हुआ वैसे ही हमने ने टीका लगवा लिया। मदरसे में टीकाकरण के दौरान एएनएम शालीन्द्री राय, मौलाना मोहम्मद अकरम, कारी गुलाम सरवर, अशफाक अहमद, कलीमुल्ला व मौलाना मुस्ताक की अहम भूमिका रही।

ईंट भट्ठे पर हुआ 50 मजदूरों का टीकाकरण

हैप्पी टू हेल्प संस्था ने भी ईंट भट्टे पर अभियान चलाकर लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए जागरूक किया। सोमवार को संस्था के सहयोग से ईटईरामपुर के ईट भट्टे पर शिविर का आयोजन कर 50 से अधिक मजदूरों का टीकाकरण करवाया गया। संस्था के सदस्य शहजाद व फिरोज अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे इंतेजाम किये गये है कि जो मजदूर रोज कमाकर अपने परिवार का पेट भरता है। ऐसे लोगों के कार्य स्थल पर ही उन्हे टीका लगवाने की व्यवस्था की जा रही है। टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मी हितेश, सब्बू, सुरेश कुमार, राम चंद्र, कल्लू, संतराम यादव व मोहित आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *