**उत्कृष्ट कार्य हेतु डाक कर्मियों का सम्मान समारोह उल्लास और उत्साह के साथ आयोजित**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

मंगलवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अंतर्गत जनरल इंश्योरेंस ड्राइव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाक कर्मियों का सम्मान समारोह नवाबगंज, गोंडा के नगर पालिका सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाक सेवाएं गोरखपुर परिक्षेत्र के निदेशक आर०वी० चौधरी उपस्थित रहे, जिनका स्वागत डाक अधीक्षक किरन सिंह ने बुके भेंट कर किया। नगर पालिका परिषद नवाबगंज की चेयरपर्सन सपना सिंह का भी स्वागत किया गया।

इस अवसर पर निदेशक चौधरी ने चेयरपर्सन सपना सिंह को श्री राम जन्म भूमि पर आधारित डाक टिकट भेंट किया और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। डाक अधीक्षक किरन सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी सम्मानित कर्मियों की सराहना की और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का विश्वास जताया।

कार्यक्रम के दौरान उन सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 25 से 27 जुलाई तक चले जनरल इंश्योरेंस ड्राइव में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। निदेशक चौधरी ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को अपने कार्यों में निरंतर सुधार करने और हर ड्राइव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कर्मचारियों को अपने काम पर भरोसा रखने और समस्याओं का समाधान खोजने की सीख दी। उन्होंने कहा कि डाक विभाग का भरोसा लोगों के बीच आदि काल से बना हुआ है और इसे बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।

गोंडा IPPB ब्रांच के ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार शर्मा ने जनरल इंश्योरेंस योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे सभी वर्गों के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने आगामी इंश्योरेंस ड्राइव के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं और पिछले प्रदर्शन की तरह ही बेहतर कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन निरीक्षक डाक उतरौला उपमंडल वी एन द्विवेदी द्वारा निदेशक के आगमन पर धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन हरीश दत्त त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष सिंह, करुणेश कुमार शुक्ल, अभिषेक मिश्र और नवाबगंज उपमंडल की टीम का सहयोग सराहनीय रहा।

इसके बाद निदेशक चौधरी ने नवाबगंज उपडाकघर का निरीक्षण किया और डाकघर प्रांगण में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में गोंडा मंडल के सभी उपमंडल प्रभारी, सहायक अधीक्षक मुख्यालय और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *