प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*तीन घण्टे तक ईश्वर को याद कर मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने की प्रार्थना की*
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी सुरंग में फंसे दर्जनों मजदूर के कुशलता पूर्वक बाहर निकल जाने की प्रार्थना कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने किया और ईश्वर से प्रार्थना किया कि सारे मजदूर को ईश्वर सकुशल बाहर निकालें। कांग्रेसियों ने प्रार्थना सभा तीन घंटे तक मौन रहकर किया। प्रार्थना सभा में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मेहनौन कुतुबुद्दीन खान डायमंड, जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, जितेश शर्मा, इमरान खान, विवेकानंद शुक्ला, चांद खान, शहजादे मेवाती, हरिराम वर्मा, खैराती, जानकी देवी, पप्पू खान समेत कई कांग्रेसी शामिल थे



