प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता


Gonda News ::
सम्पूर्णनंद प्रेक्षागृह टाउन हॉल गांधी पार्क में 22 व 23 दिसम्बर को देवीपाटन मण्डल मुख्यालय गोण्डा में सम्पन्न होगा। प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद ब्रज भूषण सिंह, अति विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा,विशिष्ट अतिथि रमापति शास्त्री पूर्व मंत्री, विधायक मनकापुर, प्रेमनारायण पांडेय विधायक तरबगंज, बावन सिंह विधायक कटरा बाजार, अवधेश कुमार सिंह (मंजू सिंह) विधान परिषद सदस्य, पलटू राम पूर्व मंत्री, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह विधायक सदर, विनय कुमार द्विवेदी विधायक मेहंनोन, विधायक अजय कुमार सिंह विधायक करनैलगंज की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।सभा की अध्यक्षता श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रविन्द्र कुमार पांडेय द्वारा किया जाएग।प्रांतीय अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक शिक्षा निदेशक देवीपाटन मण्डल बेसिक राम सागर पति त्रिपाठी, उपनिदेशक प्राचार्य डायट अतुल कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी राम खेलावन सिंह, कोमल यादव तथा जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी ,सभी सम्मानित शिक्षक संगठन के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि तथा अतिविशिष्ट अतिथि द्वारा किया जाएगा।प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश के सभी 75 जनपदों से अध्यक्ष, मंत्री व डेलीगेट अशिवेशन/निर्वाचन में प्रतिभाग करेंगे। देवीपाटन मण्डल के चारो जिलों के कार्यकरिणी सदस्य तथा जनपदीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रांतीय अध्यक्ष, महामंत्री व पर्यवेक्षक 21 तारीख गुरुवार से ही जनपद प्रवास पर है। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में जिले की सांस्कृतिक प्रतिभा लोकगायक व शिक्षक गया लाल यादव तथा मशहूर शायर व शिक्षक याक़ूब सिद्दीकी अज्म शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का संयोजकत्त्व मण्डल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, मण्डल महामंत्री अरुण यादव मण्डल कोषाध्यक्ष संतोष पांडेय, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय,जिला महामंत्री अजीत तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह , जिला उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, मीडिया प्रभारी यशवंत पांडेय के निर्देशन में सम्पन्न होगा।कार्यक्रम की शुरुवात 11 बजे से होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *