उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जनपदीय निर्वाचन संपन्न
राधा मोहन पांडेय बने जिला अध्यक्ष, बृजेंद्र प्रताप सिंह को जिला मंत्री की जिम्मेदारी
संगठन को और मजबूत बनाने का लिया संकल्प
शिक्षकों के हितों के लिए संगठन का संघर्ष जारी रहेगा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद गोंडा के जिला संगठन का वार्षिक चुनाव शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, गोंडा में संपन्न हुआ। संगठन के जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में हुए इस चुनाव में राम अनुज तिवारी (मंडलीय अध्यक्ष, अयोध्या मंडल) ने निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाई। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से लोकतांत्रिक रही और सभी प्रमुख पदों पर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।
चुनाव में राधा मोहन पांडेय को जिला अध्यक्ष और बृजेंद्र प्रताप सिंह को जिला मंत्री चुना गया। इनके अलावा अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी शिक्षकों की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई। जिला उपाध्यक्ष पद पर अर्जुन प्रताप सिंह, भवानी शंकर मिश्र, राजेश कुमार सिंह, विष्णुजीत सिंह और अनिल कुमार सिंह को निर्वाचित किया गया। संयुक्त मंत्री पद पर डॉ. पवन प्रताप सिंह, दिलीप कुमार सिंह, प्रियशंकर मिश्रा, घनश्याम ओझा और सुनीता रानी को चुना गया। बंशीधर तिवारी को जिला कोषाध्यक्ष और राधेश्वर तिवारी को जिला आय-व्यय निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई।
प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में रोशन लाल एवं अन्य को चुना गया, जबकि जिला कार्यकारिणी सदस्य पद पर संदीप कुमार, परशुराम तिवारी, ओम प्रकाश मिश्रा, डॉ. पदम नाथ पांडेय और रघुनाथ द्विवेदी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन का कार्यकाल अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी शिक्षकों को एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर संगठन निरंतर संघर्षरत रहेगा। निर्वाचन अधिकारी राम अनुज तिवारी ने उपस्थित शिक्षकों को एकता की शक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षकों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए संगठन को और मजबूत बनाने की जरूरत है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे एकजुट रहें और संगठन के माध्यम से अपने हितों की रक्षा करें। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राधा मोहन पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सरकार के समक्ष रखेगा और किसी भी प्रकार के शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनके हक और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा।
जिला मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन हमेशा शिक्षक हितों के लिए संघर्षशील रहेगा और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हर स्तर पर करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि संगठन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहेगा। चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मजहरुल हक अंसारी (सदस्य, राज्य कार्यकारिणी) और अमित यादव का विशेष योगदान रहा। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। चुनाव के दौरान विभिन्न गणमान्य शिक्षाविद एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षकों में बृजेश कुमार द्विवेदी (जिला संरक्षक, संगठन), धर्मवीर सिंह (जिला अध्यक्ष, प्रधानाचार्य परिषद), सहदेव सिंह (जिला मंत्री, प्रधानाचार्य परिषद), डॉ. अनुपम पांडेय, अवध शरण मिश्र, शिवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. अनुपम कुमार पांडेय, गिरजा मिश्रा, प्रतिभा त्रिपाठी, राजाराम, गौरव कुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार त्रिपाठी, अरुण कुमार सिंह, पुनीत कुमार श्रीवास्तव, मनमोहन सिंह, संजय बाबू गौतम, अजय कुमार श्रीवास्तव, कौशलेंद्र सिंह, परशुराम तिवारी, अनूप शुक्ला, धर्मेश चंद्र मिश्र, दिलीप कुमार पांडे, राकेश प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, राकेश कुमार शुक्ला, प्रेम नारायण सिंह, मनमोहन सिंह, प्रेम नारायण मिश्रा, रफीउल्लाह, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश मिश्रा, रमेश कुमार मिश्रा, सुधांशु गुप्ता, ऋतुराज मौर्य, रमेश चंद्र सिंह और पारस नाथ पांडे सहित जिले के अन्य शिक्षक प्रतिनिधि, शाखा अध्यक्ष एवं शाखा मंत्री उपस्थित रहे।
चुनाव कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने एकजुटता और संगठन की शक्ति को मजबूत बनाए रखने का संकल्प लिया। सभी शिक्षकों ने मिलकर शिक्षक हितों के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संगठन ही शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की एकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और संगठन के माध्यम से ही उनकी समस्याओं का समाधान संभव है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और संगठन के माध्यम से शिक्षकों के हितों की रक्षा करने और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।