अरविंद कुमार सिंह गोप

सैफ़ मुख्तार

Barabanki: आज  जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र रामनगर के ग्राम पंचायत सूरतगंज में पहुंच कर ग्राम सभा का भ्रमण कर समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगते हुए समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने वोट मांगते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को जिताने और उत्तर प्रदेश में खुशहाली लाने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हम सबके नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है।
बढ़ती मंहगाई,बेरोजगारी, किसानों की समस्या से जनता बेहाल है उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी सरकार को प्रचंड बहुमत दिया था परन्तु सत्ता हासिल करने के बाद पूरी बीजेपी सरकार घमंड में चूर है,दलित पिछड़ा, अल्पसंख्यक,महिलाओं,का जमकर उत्पीड़न इस सरकार ने किया है।अब जनता ने तय कर लिया है कि समाजवादी पार्टी को ही जिताना है और अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है।
इस मौके पर मौजूद लोगों में अतीक चौधरी,नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू, यशवंत सिंह यादव,संतोष रावत,सानू राठौर,पारस चौहान,हाजी अतीक,सलीम दादा,रिजवान अहमद,मोहम्मद असलम प्रधान,उबैद प्रधान,नफीस अहमद,फजल अहमद,कमरूल हसन,अनिल यादव प्रधान,हारून राइन,सलमान मंसूरी, सईदुर्रहमान अंसारी, अख्तर हुसैन,मौलाना रहमत अली, फैज आलम, अजीजुराहमान,राधे श्याम,जियाउर्रहमान,कल्लू कुरेशी,अब्दुल हादी,जुबेर दाल वाले, आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *