प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

बजाज चीनी मिल कुन्दरखी में किसान गोष्ठी आयोजित

Gonda News ::
बजाज चीनी मिल कुन्दरखी इकाई के सभागार में किसान गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. आरबी राम, उप गन्ना आयुक्त, देवीपाटन परिक्षेत्र के साथ विशिष्ट अतिथि रंजीत सिंह कुशवाहा सहायक निदेशक गन्ना संस्थान रज्जनपुर, सुनील कुमार सिंह जिला गन्ना अधिकारी, कुन्दरखी चीनी मिल के इकाई प्रमुख पीएन सिंह एवं जोनल एच.आर. हेड एन.के शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया।
गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप गन्ना आयुक्त डा. आरबी राम ने बसन्तकालीन गन्ना बुवाई के लिए नई-नई तकीनिकों के साथ ही गन्ना उपचार एवं इसके फायदे के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि रंजीत सिंह कुशवाहा सहायक निदेशक, गन्ना संस्थान रज्जनपुर व सुनील कुमार सिंह जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों एवं चीनी मिल को आपस में समन्वय स्थापित करने की बात कही। उन्होंने समिति एवं मिल से प्राप्त होने वाले कीटनाशक दवाईयों के बारे में विस्तार से जानकारियां दिया। वहीं इकाई प्रमुख पीएन सिंह ने किसानों को उन्नतशील गन्ना बीज, कीट नाशक दवाईयॉं, प्रयोग की विधि व कम लागत में अच्छी पैदावार कैसे प्राप्त करें, इस पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाप्रबंधक गन्ना एन.के. दूबे ने किसानों को नयी किस्म के प्रजातियों एवं इससे मिलने वाले फायदों के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में एच.आर. हेड एनके शुक्ला ने सभी अतिथियों व किसानों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों प्रगतिशील एवं प्रतिष्ठित किसानबंधु मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *