देवीपाटन क्षेत्र में लगे बिजली समाधान कैंप, उपभोक्ताओं की दूर कराई गई समस्याएं
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। विद्युत विभाग देवीपाटन क्षेत्र गोंडा द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए ग्रामीण अंचलों, कस्बों और बाजारों में सितम्बर से लगातार बिजली समाधान कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों के जरिए उपभोक्ता अपना बिजली का बकाया बिल जमा कर रहे हैं और बिजली से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान पा रहे हैं। मुख्य अभियंता (वितरण) ई. यदुनाथ यथार्थ ने बताया कि विभाग की पहल का सकारात्मक असर देखने को मिला है। सितम्बर 2025 में विभाग को 64.08 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि गत वर्ष सितम्बर माह में राजस्व मात्र 57.06 करोड़ रुपये ही था। यानी इस बार उपभोक्ताओं की सक्रिय भागीदारी से राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। गांवों और कस्बों में लगाए गए कैंपों में उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। विभाग की ओर से अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में 570 से अधिक कैंप लगाए जा चुके हैं, जिनमें 1160 उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया है। मुख्य अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन कैंपों का लाभ उठाएं, समय पर बिल जमा करें और रसीद तत्काल प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि आगे कैंपों की संख्या और बढ़ाई जाएगी, ताकि हर उपभोक्ता को सुविधा मिल सके। बिजली संबंधी किसी भी समस्या के समाधान हेतु उपभोक्ता संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता देवीपाटन जोन कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8004916771 एवं 8004916772 पर 24×7 संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *