*दीपावली पर राज्य कर विभाग का विशेष तोहफा: बिल अपलोड करें और पाएं आकर्षक उपहार*
*विभाग ने जारी किया व्हाट्सएप मोबाइल नंबर*
*उपभोक्ताओं के लिए की गई गिफ्ट की वयवस्था*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। दीपावली के इस शुभ अवसर पर राज्य कर विभाग उपभोक्ताओं के लिए एक अनोखा तोहफा लेकर आया है। अब 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और इससे संबंधित गिफ्ट हैम्पर खरीदने वाले उपभोक्ताओं के पास आकर्षक उपहार जीतने का अवसर होगा। इस योजना के तहत, यदि आप इन वस्त्रों की खरीद पर जीएसटी युक्त पक्का बिल प्राप्त करते हैं और इसे विभाग के निर्दिष्ट व्हाट्सएप नंबरों पर अपलोड करते हैं, तो लॉटरी के माध्यम से आप विजयी होकर शानदार पुरस्कार पा सकते हैं। जॉइन्ट कमिश्नर अजय कुमार लाल ने इसकी विस्तार से जानकारी दी।
जीएसटी विभाग ने 25 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक यह विशेष योजना शुरू की है। प्रदेश के किसी भी हिस्से में मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और इनसे संबंधित गिफ्ट हैम्पर की खरीदारी पर उपभोक्ता को पक्का बिल लेना अनिवार्य होगा, जिसमें जीएसटी अंकित हो। इस बिल को विभाग द्वारा जारी किए गए निम्नलिखित व्हाट्सएप नंबरों में से किसी एक पर अपलोड करने पर, उपभोक्ताओं को लॉटरी में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
*व्हाट्सएप पर बिल अपलोड के लिए उपभोक्ताओं के लिए जारी किए मोबाइल नंबर*
राज्य कर विभाग ने निम्नलिखित व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं, जिन पर बिल अपलोड कर सकते हैं:
1. *7235001060*
2. *7235001061*
3. *7235001062*
4. *7235001104*
5. *7235001109*
6. *7235001141*
7. *7235001142*
8. *7235001143*
9. *7235002833*
10. *7235002834*
> महत्वपूर्ण: व्हाट्सएप पर भेजने से पहले, बिल पर अपना मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करें ताकि विजयी होने पर विभाग आपसे संपर्क कर सके।
*उपभोक्ताओं के लिए उपहार जीतने का अवसर*
इस योजना के अंतर्गत, सभी अपलोड किए गए बिलों में से लॉटरी निकाली जाएगी और विजेता को राज्य कर विभाग द्वारा आकर्षक उपहार भेंट किए जाएंगे। यह पहल उपभोक्ताओं को जीएसटी से जुड़े पक्के बिल प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।
*दीपावली पर उपभोक्ताओं पर विभाग करेगा खुशियों की बरसात*
राज्य कर विभाग द्वारा शुरू की गई यह योजना न केवल उपभोक्ताओं को अपनी खरीदारी पर उचित बिल प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है, बल्कि उन्हें दीपावली के अवसर पर उत्सव के रंग में और अधिक रंग भरने का मौका भी देती है। तो इस दीपावली पर अपने पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स और मिठाइयों की खरीद करें, पक्का बिल प्राप्त करें और उसे विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर एक शानदार उपहार जीतने का अवसर पाएं। विभाग इस बार खास स्लोगन के साथ काम कर रहा है। ‘इस दीपावली, खरीददारी का मज़ा और भी बढ़ाएं और राज्य कर विभाग के इस विशेष तोहफे का लाभ उठाएं!’



