प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
बेसिक शिक्षा और आईएसीडीएस के अधिकारी रहे मौजूद
Gonda News ::
मण्डल स्तरीय बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों व जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) के साथ यूनिसेफ व विक्रमशिला द्वारा एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गोल्डेन फेयरी रिजॉर्ट गोण्डा में किया गया। जिसमे मण्डल के समस्त प्राचार्य जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी (ICDS) मनोज मौर्य ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम में विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसायटी के प्रशिक्षण टीम द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से राज्य स्तर द्वारा बुनियादी शिक्षा एवं साक्षरता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा व समस्त शैक्षणिक अधिकारियों की राय ली गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) राम सागर पति त्रिपाठी जी के द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन कर किया गया । तत्पश्चात सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) महोदय के द्वारा बुनियादी शिक्षा एवं साक्षरता के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला गया ।
विक्रमशिला के मंडलीय प्रबंधक कृष्ण मोहन सिंह के द्वारा वर्ष 2018 से अभी तक संस्था द्वारा किए जा रहे की जानकारी दी गई । संस्था के डिप्टी डायरेक्टर अतानु साई द्वारा निपुण भारत मिशन पर चर्चा हुआ।
कार्यक्रम के समापन के दौरान मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र जी की उपस्थिति हुई जिसमे संबोधन के दौरान बताया कि बच्चों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो व बच्चो की उपस्थिति बढ़े । इसके लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करने की आवश्यकता है ।



