डायट प्राचार्य हिफजुर्रह्मान का लखनऊ निदेशालय में तबादला, राम सागर पति त्रिपाठी बने नए प्राचार्य
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
बलरामपुर से गोंडा डायट में तैनात हुए प्राचार्य हिफजुर्रह्मान का तबादला एक बार फिर हुआ है, लेकिन इस बार उन्हें राजधानी लखनऊ के निदेशालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, हिफजुर्रह्मान को लखनऊ में उप निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। उनके इस नए पदभार को लेकर डायट गोंडा के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक बधाई दी। इस अवसर पर एक समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें एडी बेसिक के व्यक्तिगत सहायक, वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार तिवारी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
हिफजुर्रह्मान को पहले जून महीने में बलरामपुर से गोंडा के डायट प्राचार्य के रूप में तैनात किया गया था, लेकिन शासन के नए निर्णय के तहत उनका तबादला रद्द कर दिया गया है। अब उन्हें प्रदेश की राजधानी में उच्च पद पर सेवा करने का अवसर मिला है, जो उनकी योग्यता और प्रशासनिक क्षमता का परिचायक है।
इस बीच, राम सागर पति त्रिपाठी को डायट गोंडा के प्राचार्य और एडी बेसिक के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अतुल कुमार तिवारी ने उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। त्रिपाठी के पदभार ग्रहण के समय बीएसए के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।



