एनएसएस शिविर के चतुर्थ दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली एवं साइबर क्राइम संगोष्ठी आयोजित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 28 फरवरी 2025: सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी. जी. कॉलेज, गोंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रथम एवं द्वितीय इकाई के तत्वावधान में महर्षि अरविंद बाल शिक्षा मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल, उपरहितनपुरवा में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
साफ-सफाई, योग और ताइक्वांडो प्रदर्शन
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, प्रार्थना और योग से हुई। इसके पश्चात सूर्यांश दिवेदी द्वारा रेड वन बेल्ट (ताइक्वांडो) प्रदर्शन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली और नुक्कड़ नाटक से जागरूकता
अल्पाहार के बाद “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेविकाओं ने उपरहितनपुरवा और रानीपुरवा गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया। इस अभियान में प्रमुख रूप से नीलू, शालू, सौम्या, शैलजा, राधा, पूर्णिमा, अल्फिया, मरियम, बुशरा, अफीफा, वंदना और ममता आदि छात्राओं ने भाग लिया।
रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं की रचनात्मकता का प्रदर्शन
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 7 समूहों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कशिश, बुशरा, मरियम, अल्फिया, पूर्णिमा, राधा, निशा और मीनाक्षी ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
साइबर क्राइम संगोष्ठी में सुरक्षा के गुर
बौद्धिक सत्र के अंतर्गत गोंडा पुलिस के साइबर क्राइम एक्सपर्ट हरीओंम टंडन ने साइबर अपराध और उससे बचाव के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी।
चिंता विकृति विषय पर विशेषज्ञों का व्याख्यान
इसके अलावा, मनोविज्ञान विभाग की डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. साधना गुप्ता और कंचन लता पांडेय ने चिंता विकृति (एंग्जायटी डिसऑर्डर) विषय पर संगोष्ठी आयोजित की, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं।
इस संपूर्ण आयोजन को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मौसमी सिंह, डॉ. नीतू सिंह और विजय प्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशन में संपन्न किया गया।
इस शिविर के माध्यम से छात्राओं ने स्वच्छता, आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता प्राप्त की।



