प्रतियोगिताओं से होता है कैडेट्स का शारीरिक और मानसिक विकास- कर्नल कपूर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
48 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी गोंडा के दिशा निर्देशन में 30 सितंबर से 9 अक्टूबर तक संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 164 तथा प्री आईजीसी शिविर के आठवें दिन कैडेट्स को प्रातः ड्रिल अभ्यास कराया गया ।उसके पश्चात डेल्टा कंपनी के कैडेट्स को हथियार चलाने का प्रशिक्षण फायरिंग रेंज में दिया गया। कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास हेतु भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया जिसको लेकर कैडेट्स के अंदर भारी उत्साह देखा गया है। कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं का आयोजन कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास हेतु आवश्यक है। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध , विभिन्न कालेज के एएनओ सीटीओ और पी आई स्टाफ उपस्थित रहे।



