प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम*

 *आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफएसटी टीम करेेगी कार्यवाही*

 *उड़न दस्ता टीम निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के हिसाब से करें कार्यवाही – सीडीओ*

GondaNews – आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली एवं मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश के द्वारा एफएसटी/एसएसटी साथ बैठक की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने एफएसटी (उड़न दस्ता टीम) को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एसएमएस और सी विजिल एप के माध्यम से चेकिंग की कार्रवाई की जानी है। चेकिंग के दौरान जिस विभाग से कार्रवाई होनी है उस विभागीय अधिकारी को अवगत कराएं तथा विभागीय अधिकारी के आने के बाद ही कार्रवाई पूर्ण करें।

उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही शस्त्र, शराब, रुपये वितरण किए जाने, वस्तुओं के पकड़े जाने तथा प्रलोभन में लेना एवं जनता को धमकाने वाली शिकायतों पर टीमें तत्काल पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई करेंगी। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी अवश्य कराई जाए। उन्होंने एफएसटी (उड़न दस्ता टीम) को ईएसएमएस एवं सी विजिल एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चुनाव के दौरान अधिक मात्रा में नगद जब्ती एवं लेनदेन पर पैनी नजर कैसे रखी जा सकती है इस विषय पर भी प्रशिक्षित किया।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *