एम्स इंटरनेशनल स्कूल ने राज्यस्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में स्वर्ण और कांस्य पदक जीते
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 18 अक्टूबर – एम्स इंटरनेशनल स्कूल, गोंडा की अंडर-14 और अंडर-17 कबड्डी टीमों ने उत्तर प्रदेश के बांदा में आयोजित सीबीएसई राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। अंडर-14 टीम ने तथागत ज्ञान स्थलीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बांदा को 10 और 32 अंकों के अंतर से हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी के साथ, अंडर-17 टीम ने रायबरेली की टीम को 8 अंकों से मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
एम्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक, मतलूब हुसैन खान ने कहा कि टीम की यह जीत उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और कठोर प्रशिक्षण का परिणाम है। स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद भट्ट और रीना मिश्रा ने खिलाड़ियों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्कूल की खेल में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
विजेता टीमों को प्रशिक्षक रवि प्रताप गंगवार, अरमान अली और लकी यादव द्वारा मार्गदर्शन मिला, जबकि टीम मैनेजर की भूमिका शिवम उपाध्याय ने निभाई। अंडर-14 टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं: सौरभ पांडे, मो. आतिफ, मो. अरमान, अश्वनी, मो. अमान, अभय उपाध्याय, अंश मिश्रा, कामिल खान, मो. रेहान खान, अर्सलान, दुर्गेश आनंद, आयुष्मान, गौरव, अंशु तिवारी, अरमान, फैजान, सौरभ, असरफ, उत्कर्ष और हर्षित।
अंडर-17 टीम में शामिल खिलाड़ी :
आयुष्मान मिश्रा, अरमान अशरफ, फैजान अहमद, मोहम्मद अशरफ, उत्कर्ष, दुर्गेश, गौरव, अंशु तिवारी, सौरभ उपाध्याय, अली अब्बास, आनंद, शिवम चौहान, राज उपाध्याय और हर्षित।
इस जीत के बाद, अंडर-14 टीम को नेशनल टूर्नामेंट के लिए चयनित किया गया है, जो एम्स इंटरनेशनल स्कूल के लिए एक और गौरव की बात है।



