राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
स्वयंसेवक छात्र – छात्राओं ने डोर-टू-डोर सर्वे कर किया जागरूक
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, गोण्डा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी सरकार में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल से चयनित ग्राम परेड सरकार के मजरे बनकटाचार्यगंज तक रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने डोर-टू-डोर सर्वे कर ग्रामीणों को शत-प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मतदाताओं से प्रलोभन मुक्त मतदान करने, निष्पक्षता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अच्छी सरकार चुनने का संकल्प दिलाया। स्वयंसेवकों ने नारे लगाकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया।

रैली में स्वयंसेवक अभिजीत यश भारती, संदीप बर्मा, प्रिया तिवारी, इषिता जायसवाल, वर्षा पाण्डेय, पलक सिंह, बबिता आनंद, सूरज मिश्रा, पद्मिनी यादव, खुशी कौशल, आकांक्षा मौर्या सहित सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

द्वितीय सत्र में आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. बिनोद प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस के माध्यम से सेवाभाव सीखना चाहिए और इसे जीवन पर्यन्त समाज कल्याण में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविर में सीखे गए सद्गुणों को जीवन में आत्मसात कर समाज की सेवा करें।

वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी पवन कुमार सिंह ने शिविर की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप शुक्ला ने किया, जबकि कार्यक्रमाधिकारी डॉ. परवेज आलम ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर आशीष तिवारी, अमन वर्मा, आर्यन पाठक, घनश्याम, राधिका, दिवाकर, आशीष चतुर्वेदी सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *