प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के विज्ञान परिसर में स्थित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव श्री उमेश शाह एवं डॉ अनीता मिश्रा उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अनीता मिश्रा ने संयुक्त रूप से झंडा फहराकर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने सभी को खेल शपथ दिलाई ।आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार, प्रो जितेन्द्र सिंह, डॉ रेखा शर्मा ,डॉ चमन कौर, डॉ शिशिर त्रिपाठी, डॉ पुष्यमित्र मिश्रा, डॉ अमन चंद्रा, डॉ अच्युत, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ अमित शुक्ला आदि ने उपस्थित रहकर खेल प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में अभूतपूर्ण सहयोग प्रदान किया। डॉ अनीता मिश्रा ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल भावना के साथ परस्पर समरसता को बनाए रखते हुए भाग लेने की प्रेरणा दी और उन्होंने कहा हमारे सर्वांगीण विकास के लिए खेल प्रतियोगिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।
खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में निम्नांकित प्रतियोगिताओं का आयोजन कुशलता पूर्वक संपन्न कराने में निर्णायक मंडल डॉ अरुण कुमार, अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र, विश्वजीत यादव, रवि यादव, संदीप शुक्ला, अतुल यादव, शिव शंकर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया विभिन्न प्रतियोगिताओं में निम्नलिखित खिलाड़ियों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
1500 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग प्रथम स्थान अजय यादव, द्वितीय स्थान अनुराग कुमार ,तृतीय स्थान रितेश शुक्ला ,
800 मीटर दौड़ बालिका प्रथम स्थान प्रिया शुक्ला, द्वितीय स्थान तृप्ति, तृतीय स्थान प्रतिमा पांडे, त्रिकूद पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सचिन कुमार पांडे द्वितीय स्थान विजय कुमार मिश्रा तृतीय स्थान जीत बहादुर सिंह क्रिकेट बाल थ्रो-बालिका संवर्ग में हर्षित मिश्रा लक्ष्मी देवी लक्ष्मी ओ जाने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
800 मी पुरुष वर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः रितेश शुक्ला अनुराग कुमार विशाल गुप्ता ने प्राप्त किया ।
100 मी बालिका संवर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्रिया शुक्ला प्रतिमा पांडे तृप्ति ने प्राप्त किया ।
200 मी बालिका संवर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्रिया शुक्ला शिवांगी मिश्रा और तृप्ति ने प्राप्त किया ।
लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान शशि शुक्ला, दीपिका मिश्रा प्रिया शुक्ला ने प्राप्त किया।
ऊंची कूद बालक वर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान निखिल दुबे सचिन पांडे हरित बहादुर सिंह ने प्राप्त किया। शॉट पुट बालिका वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान गुंजन करिश्मा और शशि शुक्ला ने प्राप्त किया।
गोला फेक पुरुष वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान शक्ति कपूर आर्यन और विशाल मिश्रा ने प्राप्त किया।
जैवलिन पुरुष वर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः शक्ति कपूर सचिन कुमार पांडे अभिषेक शर्मा ने प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवींद्र कुमार की दिशा निर्देशन में दो दिवसीय खेलकूद वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्राचार्य प्रोफेसर रवींद्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है इसलिए हमें स्वस्थ भावना के साथ खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभाग करना चाहिए।



