प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
मनकापुर बाजार में रक्षाबंधन पर होनी थी बिक्री
मिलावट के अंदेशे पर खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई
गोण्डा, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर रक्षाबंधन में की जा रही मिठाई बिक्री की निगरानी अफसरों की टीम कर रही है। डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर जिले में गठित की गई टीम ने मंगलवार को अभिहीत अधिकारी अजीत मिश्र के निर्देशन में मनकापुर क्षेत्र में कार्रवाई की। एसडीएम मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना के नेतृत्व में टीम ने एक दुकान पर बिक्री के लिए लाए गए 5 सौ किलो छेने को मिलावट के अंदेशे में पूछताछ की। जब टीम को मिलावट का अंदेशा और गहरा हो गया तो टीम ने छेने को जब्त करते हुए उसे गड्ढा खुदवाकर पटवा दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जय प्रकाश, विनोद वर्मा, युगुल किशोर, संतोष कुमार मनीष मल्ल आदि रहे। मनकापुर के नवाबगंज रोड के श्यामनाराण की दुकान से टीम ने छेना मिठाई, बर्फी, सेफोलाइट के अलग अलग तीन नमूने लिए जिसे जांच के लिए खाद्य अन्वेषण प्रयोगशाला को भेजा गया है। बिक्री के लिए दुकान में रखे 5 सौ किलो छेने को टीम ने संदिग्ध मिलने पर नष्ट कराया। दीपक स्वीट्स से एक छेना मिठाई, मौर्या स्वीट्स से बेसन लड्डू का नमूना भरा गया। इस तरह से छह नमूने टीम ने भरे।
शहर में भी हुई छापेमारी : टीम ने शहर में मिठाई की बिक्री वाली दुकानों होटल व शोरूम पर छापेमारी की। मिठाई महल से छेना मिठाई, अन्नपूर्णा स्वीट्स से बर्फी, राजस्थान स्वीट्स से छेना मिठाई और घेवर के अलावा पुष्पांजलि स्वीट्स से कलाकंद और लड्डू का नमूना भरा है।
कोट
मिलावट के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। टीमें अलग अलग छापेमारी कर रही हैं। शुद्ध वसाफ सुथरा खाद्य पदार्थ ही लोग बेंचे अथवा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
अजीत मिश्रा,सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा



