एससीपीएम ग्रुप ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज का 17वां दीप प्रज्वलन कार्यक्रम 19 दिसंबर को आयोजित होगा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। एससीपीएम ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल एंड एजुकेशन द्वारा एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए 17वां दीप प्रज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह आगामी 19 दिसंबर 2024, गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। यह गरिमामय कार्यक्रम एससीपीएम ऑडिटोरियम में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक संपन्न होगा।
कार्यक्रम का आयोजन नर्सिंग के क्षेत्र में सेवा और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करने और छात्रों को एक नई प्रेरणा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इस भव्य समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, गोंडा होंगी।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ. ओएन. पांडेय, चेयरमैन, एससीपीएम ग्रुप, और अलका पांडेय, अध्यक्ष एससीपीएम ग्रुप, उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ ही डॉ. आयुष पांडेय और डॉ. आयुषी पांडेय, प्रबंध निदेशक, एससीपीएम ग्रुप, समारोह में बतौर सम्मानित अतिथि शामिल होंगे।
कार्यक्रम की स्वागत समिति का नेतृत्व अजिताभ दूबे, निदेशक एससीपीएम ग्रुप, और धीरज कुमार दूबे, प्रशासक एससीपीएम ग्रुप, करेंगे। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. ए. कलईसेल्ची जेवियर, प्राचार्या, एससीपीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत से होगी, इसके बाद प्रार्थना गीत एवं स्वागत संबोधन होंगे।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन और संबोधन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलन और शपथ ग्रहण का आयोजन होगा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ होगा।
*कार्यक्रम सारणी*
02:00 – 02:02 PM: राष्ट्रगीत
02:02 – 02:10 PM: प्रार्थना गीत/नृत्य
02:10 – 02:20 PM: स्वागत संबोधन
02:20 – 02:30 PM: दीप प्रज्वलन (मुख्य अतिथि द्वारा)
02:30 – 02:40 PM: मुख्य अतिथि का परिचय
02:40 – 03:00 PM: मुख्य अतिथि का संबोधन
03:00 – 03:15 PM: छात्र-छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलन
03:15 – 03:20 PM: शपथ ग्रहण समारोह
03:20 – 03:25 PM: समर्पण गीत
03:25 – 03:50 PM: संदेश
03:50 – 03:55 PM: धन्यवाद ज्ञापन
03:55 – 04:00 PM: राष्ट्रगान
एससीपीएम ग्रुप द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्र के छात्रों को सेवा, अनुशासन और समर्पण की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है।
“एक अच्छा शिक्षक दीपक की तरह होता है, जो खुद जलकर दूसरों को रोशनी देता है” इसी भावना को समर्पित यह आयोजन छात्रों के जीवन में नई ऊर्जा और दृष्टि का संचार करेगा।
गोंडा जिले के इस प्रतिष्ठित संस्थान का यह आयोजन नर्सिंग शिक्षा में गुणवत्ता और मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में एक और कदम है।



