एससीपीएम आर्युवेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने 21,356 प्रकृति परीक्षण लक्ष्य भेदा
संविधान दिवस से अटल जयंती तक चलेगा ऐतिहासिक अभियान
25 दिसम्बर को होगा भव्यता के साथ समापन
आखिरी दिन 25 दिसम्बर को शहर के कोने कोने में अभियान चलाने की कॉलेज ने की तैयारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News :

एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर देशव्यापी प्रकृति परीक्षण अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 25 दिसंबर 2024 को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के साथ संपन्न होगा। इस महाअभियान में संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और अस्पताल स्टाफ ने मिलकर कुल 21,356 प्रकृति परीक्षण संपन्न किए हैं। आखिरी दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर इसे और भव्य रूप देने की तैयारी संस्थान ने की है। प्रकृति परीक्षण इस दिन 25 दिसम्बर बुधवार को शहर के कोने कोने में चलेगा।
इस अभियान का उद्देश्य आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को आम जनता तक पहुंचाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था। एससीपीएम ग्रुप के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक, और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर योजना बनाई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्री प्रताप राव जाधव की प्रेरणा से यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
ये रहीं अभियान की उपलब्धियां, 25 दिसम्बर को मिलेगी कार्यक्रम को और भव्यता
संस्थान के 283 छात्र स्वयंसेवकों ने पूरे अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई और 10,819 प्रकृति परीक्षण किए। इसके साथ ही, 51 शिक्षक स्वयंसेवकों ने 8,536 परीक्षण और 8 अस्पताल स्टाफ ने 2,001 परीक्षण किए। कुल मिलाकर, यह अभियान न केवल संख्या में बल्कि जनसामान्य की सहभागिता में भी एक मिसाल बना। आखिरी दिन इसके और शिखर तक पहुंचने की उम्मीद है।
प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति बढ़ी जागरूकता
अभियान के दौरान, गोंडा और आसपास के क्षेत्रों में प्रकृति परीक्षण कैंप आयोजित किए गए। इन कैंपों में विशेषज्ञों ने लोगों की प्रकृति (वात, पित्त, कफ) का निर्धारण किया और उनके अनुसार जीवनशैली और खानपान संबंधी सलाह दी। यह कदम आयुर्वेद को आधुनिक चिकित्सा के साथ जोड़ने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। जिसे बुधवार तक चलाया जाना है।
अभियान की प्रमुख भूमिका निभाने वाले विशेषज्ञ
एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल चेयरमैन डॉ ओएन पांडे, संस्थान की अध्यक्ष अलका पांडे, प्रबंध निदेशक आयुष पांडे, प्रबंध निदेशक आयुषी पांडे, निदेशक अजिताभ दुबे, प्रशासक धीरज कुमार दुबे, संस्थान के प्रिन्सिपल डॉ सिम्पल चौहान समेत अन्य अधिकारियों ने भी सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

 

अभियान का भव्य समापन बुधवार को होगा समापन के पूर्व सन्ध्या पर एससीपीएम ग्रुप के चेयरमैन डॉ ओएन पांडे ने कहा, “हमारा उद्देश्य न केवल लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित करना है, बल्कि आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा की प्राचीन विधाओं को आधुनिक समाज में पुनर्जीवित करना भी है। हमारे छात्र और शिक्षक इस दिशा में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।”

एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने इस ऐतिहासिक अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया कि प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेदिक पद्धति स्वस्थ जीवन का आधार हैं।
अभियान का समापन 25 दिसम्बर को होगा
25 दिसंबर 2024 को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन इस अभियान का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी वॉलेंटियर्स और प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

 

 

एससीपीएम ग्रुप ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी है। गोंडा के लखनऊ रोड स्थित हरिपुर परिसर में इस ऐतिहासिक अभियान ने स्वास्थ्य जागरूकता की नई राहें खोलीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *