लगातार तीसरे दिन शिक्षकों ने आनलाइन उपस्थित का जोरदार विरोध जताया।।
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में बुधवार तीसरे दिन भी ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध जारी रहा, किसी भी शिक्षक ने अपनी उपस्थिति ऑनलाइन नहीं दर्ज कराया । इसके लिए अपने-अपने स्तर से जनपद के समस्त शिक्षक संघ अनवरत विरोध कर रहे हैं संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह के संरक्षण एवं जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में प्रान्तीय संगठन के निर्देश के क्रम में समस्त शिक्षक पदाधिकारी एवं शिक्षक तथा शिक्षिकाओं कर्मचारियों, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया। प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रान्तीय नेतृत्व से अन्य शिक्षक कर्मचारी संगठनों से वार्ता हुई है सभी संगठन एक साथ मिलकर कोई सार्थक निर्णय लिया जाएगा समिति का मेमोरेंडम कल तक जारी हो जाएगा जिसके अनुसार सभी आन्दोलन की रणनीति तैयार करेंगे। जब तक जनपद में बैठक नहीं होती है पूर्व की भाँति ही कार्यक्रम होते रहेंगे। जिला महामंत्री अजीत कुमार तिवारी ने बताया कि 12 जुलाई को शिक्षक कर्मचारी शिक्षा मित्र अनुदेशक सयुंक्त संघर्ष समिति की बैठक प्रस्तावित है इसके निर्णय के अनुसार विरोध एवं समय-समय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रान्तीय लेखाकार राजेश शुक्ल ने जनपद में 1500 से भी अधिक प्रधानाध्यापक एवं जूनियर में 2000 से भी अधिक शिक्षकों की पदोन्नति होनी चाहिए जो विभाग कदापि नहीं कर रहा है जनपद मे मात्र 1000 शिक्षकों का GPF नहीं बना है जिसे पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाना चाहिए जो विभाग करने में लाचार है। मीडिया प्रभारी यशवंत पाण्डेय ने बताया कि जनपद के शिक्षक डिजिटल उपस्थिति से कदापि नहीं परेशान है बल्कि केवल शिक्षक पर ही सरकार का अविश्वास करना सामाजिक प्रतिष्ठा की दृष्टि से उचित नहीं है। सुशील कुमार प्रान्तीय सयुंक्त मन्त्री ने कहा कि जनपद के बन्द विद्यालयों में शिक्षकों को संबद्ध करके शिक्षण कार्य किया जा रहा है इसके लिए पदोन्नति होना नितांत आवश्यक है जो विभाग नहीं कर रहा है। ऑनलाइन उपस्थिति में यदि शिक्षक विद्यालय पहुँच कर अनुपस्थित हो गया तब विभाग का क्या कहना है जनपद के मण्डल कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि विद्यालयों में साफ सफाई अध्यापक को स्वयं करनी पड़ती है कभी सफाई कर्मी नहीं आते विभाग मौन है विद्यालयों में कीमती सामग्री लाकर रख दी गई है उसके सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके लिए कर्मचारियों की भर्ती करनी चाहिए कोषाध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा की अध्यापक दूर दराज के क्षेत्र मैं कार्यरत हैं उनका अतः स्थानान्तरण किए बिना ऑनलाइन उपस्थिति उनके लिए बहुत बड़ी परेशानी हो सकती है जिला अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया के आन्दोलन लम्बा खिंच सकता है 11 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आवाह्न किया गया है तथा जिला पंचायत सभागार के सामने बने हुए टिन शेड के नीचे 15 जुलाई को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा उसमें भी जनपद के समस्त शिक्षकों का आवाह्न किया गया है जिसमें मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष श्री उमेश प्रताप मिश्र
शिक्षा मित्र अनुदेशक एवं सहयोगी संगठन शामिल रहेंगे।यदि विभाग ने हमारी बातों को नहीं माना तो प्रान्तीय नेतृत्व मृ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा उसके बाद भी यदि कोई समाधान न निकला तो लखनऊ में महानिदेशक कार्यालय के समक्ष 29 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन प्रस्तावित है जनपद के विभिन्न 16 ब्लॉकों में सभी अध्यक्ष मन्त्री के नेतृत्व में डिजिटल उपस्थिति का बहिष्कार किया गया। जिसमें निम्न शिक्षक प्रतिनिधि सम्मिलित रहे। असगरअली
अतुल मालवीय, कृष्ण किशोर यादव, विमलेश बहादुर सिंह, जनार्दन प्रसाद पाण्डेय , अमरेन्द्र सिंह, देव प्रकाश पाण्डेय, तोताराम पाण्डेय, चंद्र किशोर वर्मा , सुशील कुमार मिश्रा, मनोज कुमार शर्मा, राजेश कुमार मिश्रा, भगवान प्रसाद पाण्डेय, अमित पाण्डेय, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह गिरजा शंकर पाण्डेय, अरविन्द कुमार सिंह सत्येन्द्र मिश्रा, भुजंग प्रसाद दिलीप सिंह राठौर, श्याम नारायण चतुर्वेदी, रवि कुमार तिवारी, साकेत मिश्रा, देव प्रकाश पाण्डेय, बाल मुकुंद पाण्डेय, राम शंकर मिश्रा, अजय कुमार शुक्ला, रीता मिश्रा, वन्दना शुक्ला, सुषमा पाठक, संजय सिंह लवकुश शुक्ल तथा हरिवंश कुमार पाण्डेय एवं नगर क्षेत्र मे आनन्द सिंह एवं अफ़सा परवीन के नेतृत्व में ऑनलाइन उपस्थिति का आज तीसरे दिन भी सम्पूर्ण बहिष्कार किया गया।



