स्व ओम प्रकाश तिवारी पशुओं के प्रति गहरी संवेदनशीलता और प्रेम रखते थे : पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे
स्वर्गीय ओम प्रकाश तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धांजिल सभा में पहुंचे पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे
State News :

Lucknow/Gonda

युवा नेता सुशील तिवारी के आवास पर स्वर्गीय ओम प्रकाश तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और दिवंगत आत्मा को नमन किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से गोंडा के कटरा बाजार विधानसभा के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे उपस्थित रहे। उन्होंने स्वर्गीय ओम प्रकाश तिवारी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सरल स्वभाव, समाज सेवा और उच्च आदर्शों की सराहना की। पूर्व विधायक ने कहा कि ओम प्रकाश तिवारी जी पशुओं के प्रति गहरी संवेदनशीलता और प्रेम रखते थे और हमेशा जीव-जंतुओं की सेवा के लिए तत्पर रहते थे।

इस अवसर पर सतीश तिवारी, हरीश तिवारी , अयोध्या शुक्ला, कृष्ण मुरारी शुक्ला , राम सूरत मिश्रा, सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

 


स्व ओम प्रकाश तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, सतीश तिवारी, कृष्ण मुरारी शुक्ला, हरीश तिवारी आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *