हरतालिका तीज व कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम ने सीडीओ अंकिता जैन समेत आला अधिकारियों के साथ लिया स्थलों का जायजा
प्रकाश, सुरक्षा, सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधा के निर्देश, महिला सुरक्षा पर विशेष जोर
गोण्डा, 05 अगस्त 2025।
हरतालिका तीज और कांवड़ मेले के अवसर पर जनपद में होने वाले व्यापक श्रद्धालु आगमन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने करनैलगंज के कटरा सरयू घाट और खरगूपुर स्थित बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर का निरीक्षण कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सरयू घाट पर फैली सिल्ट और जलकुंभी को तत्काल हटवाने, घाट परिसर की झाड़ियां साफ कराने तथा समतल रास्तों और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रकाश, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, अस्थायी शौचालय, चिकित्सा शिविर, विश्राम स्थल, फायर सेफ्टी, बैरिकेडिंग और स्थायी रैंप निर्माण जैसे आवश्यक प्रबंधों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डीएम ने बताया कि आगामी 24 और 25 अगस्त को हरतालिका तीज पर कांवड़ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु सरयू नदी से जल भरकर बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर, दुःखहरण नाथ मंदिर (गोंडा), बरखंडी नाथ मंदिर (करनैलगंज) और लोधेश्वरनाथ महादेव मंदिर (रामनगर) में जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
उन्होंने नदी में बैरिकेडिंग, जल पुलिस, एसडीआरएफ, मोटर बोट, खोया-पाया केंद्र और प्रभावी रूट डायवर्जन व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन को सतर्कता बढ़ाने को कहा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, एसडीएम करनैलगंज, डीपीआरओ लालजी दूबे, बीडीओ, कोतवाल तेज प्रताप सिंह, नगर पालिका ईओ सुरभि पाण्डेय, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनुज कुमार, पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन द्वारा जारी तैयारियों से यह स्पष्ट है कि कांवड़ यात्रा और हरतालिका तीज का पर्व श्रद्धालुओं के लिए पूरी सुरक्षा और सुविधा के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।



