वैभव त्रिपाठी

झारखंडी मंदिर पर गणेश महोत्सव समनव्य समिति की बैठक संपन्न

– जुलूस मार्ग पर साफ सफाई की होगी विशेष व्यवस्था

बलरामपुर। कजरी तीज व गणेश पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों पर विशेष व्यवस्था आदर्श नगर पालिका बलरामपुर की ओर से करवाई जायेगी। सभी पूजा पंडालों, विसर्जन जुलूस के परंपरागत मार्गो, कावर यात्रा के मार्गो पर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जायेगी। पूजा पंडालों पर नियमित चूना का छिड़काव, प्रकाश व्यवस्था के साथ साथ अन्य मूल भूत सुविधाओं को नगर पालिका द्वारा व्यवस्थित करवाया जायेगा। यह बाते गणेश महोत्सव समनव्य समिति की बैठक में बतौर अतिथि पहुंचे आदर्श नगर पालिका के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु ने कही। उन्होंने कहा नगर पालिका परिषद द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे कांवरियो और पूजा समितियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। श्री गणेश महोत्सव समन्वय समिति का अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने आए हुए सभी समितियों के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें गणेश पूजा स्थापना और विसर्जन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा की इस वर्ष काजरीतीज और गणेश चतुर्थी एक साथ पड़ रहा है। इस कारण से 18 सितंबर को मूर्तियों की स्थापना और 25 सितंबर को होना सुनिश्चित है। समिति के सचिव डा तुलशीश दूबे ने सभी समितियों के पदाधिकारियों की समस्याओं को सुनते हुए कहा की सभी समस्याओं का निस्तारण समय से हो जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की शांतिपूर्ण माहौल में मर्यादित ढंग से त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा की पूजा पंडालों पर किसी प्रकार की समस्या आने पर समन्वय समिति के पदाधिकारियों को अवश्य सूचित करे। समिति के सदस्य अमरीष तिवारी ने विसर्जन जुलूस में शांति व शौहार्द बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा की विसर्जन जुलूस में यह जरूर ध्यान रखे की विसर्जन स्थल तक कोई छोटा बच्चा न जाएं। नदी में ज्यादा पानी होने के कारण वेज ज्यादा रहेगा इसलिए नियमो का ध्यान रखते हुए सुरक्षित ढंग से मूर्तियों का विसर्जन करे। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष के निजी सचिव शुभेंद्र मिश्रा, भाजयुमो के महामंत्री अक्षय शुक्ला, केके तिवारी, मनीष तिवारी, विजय गुप्ता, अंकुर चौहान, कुन्नू कश्यप, शनि मोदनवाल, रोहित कश्यप सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *