**करनैलगंज के तीन मेडिकल स्टोरों पर औषधि विभाग ने की जांच
अचानक निरीक्षण शुरू होने से मची खलबली
,दवाओं के सैंपल लैब भेजे गए, स्टोर पर लगा ताला**
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
*गोण्डा
औषधि विभाग की टीम ने मंगलवार को करनैलगंज के भभुआ क्षेत्र में तीन मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापा मारा। जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में विजय मेडिकल स्टोर, श्याम मेडिकल स्टोर और सिंह मेडिकल स्टोर की गतिविधियों की कड़ी जांच की गई।
जांच के दौरान औषधि विभाग ने तीन संदिग्ध दवाओं को रेंडम तरीके से जब्त कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा। औषधियों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठते ही विभाग ने मेडिकल स्टोरों के क्रय-विक्रय पर तुरंत रोक लगा दी।
मौके पर मिली कई अनियमितताओं को औषधि निरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में दर्ज किया है और सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल को कारण बताओ नोटिस जारी करने की सिफारिश की है। जब तक सभी दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हो जाता, तब तक इन स्टोरों पर ताला लगा रहेगा।



