टेंडर निरस्त होने पर पानी की टंकी पर चढ़ा ठेकेदार, किया प्रदर्शन, प्रशासन के आश्वासन पर उतरा नीचे
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
करनैलगंज के नवीन गल्ला, फल एवं सब्जी मंडी परिसर में मंगलवार की सुबह 4 बजे एक सफाई ठेकेदार हरिश्चंद्र मौर्य पानी की टंकी पर चढ़कर न्याय की गुहार लगाने लगा। ठेकेदार का आरोप था कि मंडी प्रशासन ने पिछले सफाई कार्य का भुगतान नहीं किया और नया टेंडर किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया, जिससे वह बेरोजगार हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। चार घंटे तक चला यह हाई-वोल्टेज ड्रामा आखिरकार नायब तहसीलदार संतोष यादव और पुलिसकर्मियों के समझाने पर खत्म हुआ, जब ठेकेदार को जांच और कार्रवाई का आश्वासन देकर टंकी से नीचे उतारा गया।
कोतवाली करनैलगंज के ग्राम कोंचा कासिमपुर निवासी हरिश्चंद्र मौर्य ने नवीन मंडी में सफाई का ठेका लिया था, लेकिन सफाई को लेकर लगातार शिकायतें आने के कारण इस बार टेंडर किसी और को दे दिया गया। हरिश्चंद्र का कहना है कि उसके पिछले काम का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।
मंडी सचिव मुकेश जायसवाल का कहना है कि ठेकेदार के आरोप निराधार हैं और टेंडर प्रक्रिया के तहत ही कार्य कराया जाता है।



