करनैलगंज में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का सफल आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद गोंडा के तत्वाधान में ‘खंड स्तरीय’ उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन करनैलगंज ब्लॉक के सरयू डिग्री कॉलेज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरयू डिग्री कॉलेज के प्राचार्य आरबी. सिंह ने फीता काटकर किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी करनैलगंज आयुषी वर्मा ने अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण व स्मृति चिह्न भेंट कर किया। निर्णायक मंडल की भूमिका पीटीआई ज्ञानेश सोनी एवं श्री कृष्ण कुमार ने निभाई।
लंबी कूद में मोहित प्रथम, संदीप द्वितीय, सत्यम तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद की प्रतियोगिता में अभिषेक यादव प्रथम, मोहित गोस्वामी द्वितीय, संदीप यादव तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में मोहित गोस्वामी प्रथम, अनुराग यादव द्वितीय, अंश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में मोहित गोस्वामी प्रथम, अभिषेक द्वितीय, सत्यम तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग पुरुष लंबी कूद एवं 1500 मीटर दौड़ में रोहित कुमार प्रथम स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में आयुष ओझा प्रथम, शिवम सिंह द्वितीय, अजीत तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ के खेल में सलमान प्रथम, अनुराग द्वितीय, केदारनाथ तृतीय स्थान पर रहे।
लंबी कूद की प्रतियोगिता में आयुष प्रथम, विवेक द्वितीय, अरविंद तृतीय स्थान पर रहे। सब-जूनियर कबड्डी पुरुष वर्ग में सरैया की टीम विजेता बनी। जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में सकतपुर की टीम विजेता बनी।जूनियर वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में कन्हैयालाल इंटर कॉलेज की टीम विजेता बनी। इस आयोजन में व्यायाम प्रशिक्षक सन्नो यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रूपईडीह शिवांशु पटेल, पीआरडी जवान राम बहादुर, अमरेश कुमार, धर्मानंद, चंद्रदेव पांडेय समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को सर्टिफिकेट, मेडल एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस आयोजन ने क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हुए खेल भावना को प्रोत्साहित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *